Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 6GB रैम के साथ भारत में ZTE Nubia Z11 की बिक्री शुरु

6GB रैम के साथ भारत में ZTE Nubia Z11 की बिक्री शुरु

स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या की परेशानी को दूर करने के लिए ZTE ने अपने नए स्मार्टफोन Nubia Z11 को 6जीबी रैम और Nubia N1 3जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
  • December 27, 2016 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : स्मार्टफोन में स्टोरेज की समस्या की परेशानी को दूर करने के लिए ZTE ने अपने नए स्मार्टफोन Nubia Z11 को 6जीबी रैम और  Nubia N1 3जीबी रैम के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है.
 
Nubia Z11 और Nubia N1 को अमेजन से खरीदा जा सकता है. अमेजन पर Nubia Z11 की कीमत 29999 और Nubia N1 की कीमत 11999 है. Z11 ब्लैक गोल्ड कलर वेरियंट में है, जबकि N1 केवल गोल्ड वेरियंट में है.
 
 
नूबिया जेड11 – इसमें 6GB रैम है और इंटरनल स्टोरेज 64GB है. दोनों फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट और एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है. इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
 
फोन का डिस्पेल 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल). रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ है. वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के जरिए 200जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. बैटरी 3000 एमएएच की है.
 
 
नूबिया जेड एन1- इसमें भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है. डुअल सिम स्लॉट है. 5.5 इंच (1920×1080 पिक्सल) का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.8 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी10 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, इनचरनल स्टोरेज 64जीबी जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
 
 
इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल, फेस डिटेक्शन, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ, फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल और बैटरी 5000 एमएएच की है.

Tags

Advertisement