नई दिल्ली : लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है. अब फेसबुक इसी क्रम में लाइव कंटेंट को आगे बढ़ाते हुए अगले साल लाइव ऑडियो फीचर भी लॉन्च कर सकता है.
फेसबुक पहले ही लोगों को फेसबुक लाइव के जरिए लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का फीचर दे चुका है. यह फीचर काफी हिट भी रहा. अब फेसबुक लाइव ऑडियो फीचर लेकर आ सकता है. जिसकी फिलहाल टेस्टिंग की जा रही है. इसकी शुरुआत कुछ मीडिया पब्लिशर्स और लेखकों के साथ की जाएगी.
कम कनेक्टिविटी पर भी होगा काम
फेसबुक के इस फीचर की खास बात ये होगी कि इसे कम कनेक्टिविटी वाले जगहों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इस फीचर की मदद से रेडियो स्टेशन्स अपने कार्यक्रमों को लाइव कर सकते हैं.
स्टूडियो सेशन लाइव
गायकों के लिए यह फीचर खासा फायदेमंद साबित होगा. इससे वो अपने कॉन्सर्ट्स और स्टूडियो सेशन को लाइव कर सकते हैं. वहीं लेखक इस फीचर के जरिए अपनी बुक को अपने फौलोअर्स के लिए लाइव पढ़ सकते हैं.
बता दें कि यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध होगा लेकिन एंड्रॉइड यूजर्स फेसबुक को बंद करके भी इसे सुन सकते हैं.