इन 7 लैपटॉप के नाम रहा साल 2016

साल 2016 को अलविदा कहने और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. 2016 में कई लैपटॉप और नोटबुक लॉन्च हुए, लेकिन पूरे साल इन 11 लैपटॉप का ही बोलबाला रहा.

Advertisement
इन 7 लैपटॉप के नाम रहा साल 2016

Admin

  • December 25, 2016 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2016 को अलविदा कहने और नए साल 2017 का स्वागत करने का वक्त आ गया है. 2016 में कई लैपटॉप और नोटबुक लॉन्च हुए, लेकिन पूरे साल इन 11 लैपटॉप का ही बोलबाला रहा.
 
1. Acer Chromebook R11 – यह लैपटॉप बजट और आम यूजर्स के लिए काफी बढ़िया साबित हुआ. 4 जीबी रैम से लैश इस लैपटॉप की कीमत 20 भारतीय बाजार में 20 हजार रुपये है. इसमें 32जीबी स्टोरेज, एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट, शानदार बैटरी बैकअप, की-बोर्ड, टच-स्क्रीन. डिस्प्ले 11 इंच है.
 
 
 
2. Dell Chromebook 13 – इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 52 हजार रुपये रही. इसकी बैटरी लाइफ 10-12 घंटे की है. खूबसूरत की-बोर्ड है. रैम 2जीबी, 11.6 इंच.
 
 
 
3. Acer Aspire E5-57G-53VG – इस लैपटॉप की कीमत  74853 रुपये है. इसमें छठे जेनरेशन का i5-6200U प्रोसेसर है. 8 जीबी रैम, स्टोरेज, 256जीबी, 12 घंटे बैटरी बैकअप, 15.6 इंच स्क्रीन.
 
 
 
4. Asus Zenbook UX330UA – इस लैपटॉप में 8जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, 12 घंटे की बैटरी. कीमत 54 हजार. 13.3 इंच स्क्रीन, विंडो 10, i7 इंटेल प्रोसेसर.
 
 
 
5. Dell XPS 13 – इसकी कीमत 94 हजार रुपये है. इसमें 6th जेनरेशन इंटेल कोर i5-6200U, विंडो 10, 64 बिट, 4जीबी रैम, 128जीबी स्टोरेज. 10 घंटे की बैटरी बैकअप.
 
 
6. HP Spectre x360 – इसकी कीमत 88 हजार रुपये है. 15.6 का स्क्रीन, विंडो 10, 8जीबी रैम, 64 बिट, 2जीबी ग्राफिक्स, हार्ड ड्राइव 1टीबी.
 
 
 
7.  Lenovo Yoga 910 – प्राइस 88 हजार, 16जीबी रैम, 1टीवी स्टोरेज, 13.9 इंच स्क्रीन, विंडो प्रो 10, प्रोसेसर इंटेल कोर आई 7, बैटरीबैकअप 10 घंटे.
 
 

Tags

Advertisement