Advertisement
  • होम
  • टेक
  • साल 2017 में लाइव ऑडियो के अलावा Facebook के ये नए फीचर्स मचाएंगे धूम !

साल 2017 में लाइव ऑडियो के अलावा Facebook के ये नए फीचर्स मचाएंगे धूम !

साल 2016 में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर काफी बदलाव देखने को मिले. फेसबुक ने 2016 में कई नए फीचर भी लॉन्च किए. अब नए साल में भी फेसबुक से कुछ नए फीचर आने की उम्मीद है.

Advertisement
  • December 24, 2016 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : साल 2016 में लोकप्रिय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर काफी बदलाव देखने को मिले. फेसबुक ने 2016 में कई नए फीचर भी लॉन्च किए. अब नए साल में भी फेसबुक से कुछ नए फीचर आने की उम्मीद है.
 
साल 2017 में फेसबुक पर इन फीचर्स की धूम रह सकती है…
 
फर्जी खबरों पर लगाम
फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिए फेसबुक ने गाइडलाइन जारी की है. जिसके लिए फेसबुक की एक टीम फर्जी खबरों से निपटने के लिए खास टूल्स तैयार कर रही है. इसके लिए फेसबुक ने थर्ड पार्टी पब्लिकेशन्स के साथ करार किया है.
 
 
Gif
साल 2016 में फेसबुक ने मैसेंजर में Gif सपोर्ट का तोहफा दिया था. अब 2017 में फेसबुक कमेंट्स में Gif का सपोर्ट का तोहफा दे सकता है.
 
लाइव ऑडियो 
लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग तो फेसबुक पर पहले से ही कर सकते हैं. अब नए साल में फेसबुक पर लाइव ऑडियो का फीचर सामने आ सकता है.
 
 
वर्चुअल रियलिटी और फेसबुक
फेसबुक की सहयोगी कंपनी Oculus के जरिए बनाए गए टच कंट्रोलर को बेहतरीन वर्चुअल रियलिटी कंट्रोलर बताया गया है. 2017 में फेसबुक के फीचर्स की झलक देखने को मिल सकती है.
 
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
नए साल में फेसबुक पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड शेयर्ड एल्बम फीचर को लॉन्च कर सकता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अलग-अलग मौके पर क्लिक की गई फोटोज को मशीन लर्निंग के जरिए उस इवेंट के हिसाब से ऑर्गनाइज कर सकता है. और एल्बम बना कर उसे सीधे फेसबुक पर शेयर भी कर सकते हैं
 
Facebook ले आया एक और Snapchat का फीचर
 
इवेंट्स मोमेंट्स
अपने किसी खास पल को फेसबुक पर शेयर करने के लिए दिसंबर के आखिरी दिनों में फेसबुक ने आधिकारिक तौर पर मार्केटिंग प्रोग्राम को लॉन्च किया है. इस नए फीचर की वजह से यूजर्स अपने किसी खास पल के बारे में बातें कर सकेंगे या उनसे जुड़ी चीजों को शेयर कर पाएंगे. साल 2017 में इसे सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा.

Tags

Advertisement