नई दिल्ली : साल 2016 अंत की ओर बढ़ रहा है और इस साल लांच हुए सैंकड़ो स्मार्टफोन्स लांच हुए. इनमे से कुछ तकनीकी खामियों के चलते ब्रांड की प्रतिष्ठा पर बड़ा सवाल बन गए तो कइयों को उनके फीचर्स के चलते ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया.
हम आज उन समर्टफोन्स के बारे में ही बात करेंगे जो किसी नया किसी वजह से सुर्ख़ियों में आये. तो चलिए शुरू करते हैं :
1.सैमसंग गैलेक्सी नोट7
साल 2016 की शुरुआत टेक के दीवानों के लिए सैमसंग के बेहतरीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट7 से हुई लेकिन जल्द स्थितियां बिगड़ गयी और हाल ये है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी का ये स्मार्टफोन साल के अंत तक भी सुर्ख़ियों में जगह बनाये हुए है. दरअसल लॉन्च के बाद से ही फोन में चार्जिंग इशू के चलते फोन के ब्लास्ट होने की ख़बरें आने लगी.
ऐसा सिर्फ एक या दो फोन में ही नहीं बल्कि लगभग हर फोन के साथ होने लगा. इसके बाद कंपनी को बेचे गए फोन वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. अंत में फोन का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद करना पड़ा. अभी भी कंपनी के फोन वापस लेने की प्रक्रिया जारी है.
2. सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज
जहां एक तरफ सैमसंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट7 दर्द की वजह बना तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज ने कंपनी की लाज बचाई. ये फोन कंपनी का अभी तक का सबसे शानदार फोन साबित हुआ. ये फोन जिस किसी ग्राहक ने इस्तेमाल किया उसे ये फोन भाया. इसकी वजह थी फोन को इस्तेमाल करने वालो को मिलने वाला स्मूथ अनुभव.
हाल ही में कंपनी ने गैलेक्सी एस7 एज के ब्लू कोरल और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 50,990 रुपये में भारत में उपलब्ध कराया है.
3. ऐप्पल आईफोन 7 प्लस
किसी भी साल के अंत में जब आप साल भर के मशहूर स्मार्टफोन की बात करें तो उसमें उस साल लॉन्च हुए आईफोन का जिक्र होना लाज़मी है. ऐसा पिछले साल भी था जब आईफोन 6 लॉन्च हुआ था और इस साल भी है जब आईफोन 7 और 7 प्लस लॉन्च हुए हैं. ये इस साल के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन्स में से एक रहा.
इसमे पहली बार एप्पल ने दो रियर कैमरे दिए और 3.5 एमएम ऑडियो जैक की छुट्टी कर दी. हालांकि डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किये जाने के चलते लोगों ने इस फोन की आलोचना भी की.
4. गूगल पिक्सल
साल 2016 में गूगल के नेक्सस की कहानी ख़त्म हुई और नए ब्रांड पिक्सल की एंट्री हुई. गूगल ने इस फोन को लॉन्च कर साबित कर दिया कि उसकी कोशिश आईफोन के बाज़ार में सेंध लगाने की है. गूगल ने इस साल नेक्सस को बंद कर गूगल ब्रांड के स्मार्टफोन मार्केट में उतारे. इन्हें आज हम पिक्सल और पिक्सल एक्सएल के नाम से जानते हैं.
लॉन्च के संसय गूगल ने दावा किया था कि ये इसमें अभी तक की सबसे ज्यादा रैंकिंग वाला कैमरा लगाया गया है. इसी के साथ गूगल ने अपने फोन में पर्सनल असिस्टेंट को भी सार्वजनिक कर दिया.
5. वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी
वनप्लस जैसे शानदार स्मार्टफोन के साथ मार्केट में दमदार एंट्री मारने वाली कंपनी के वनप्ल्स 2 से सभी को खासा निराश किया लेकिन वनप्लस 3 से स्थिति बिल्कुल बदल गई. इस फोन ने वनप्ल्स 2 के दाग कंपनी के दामन से हटा दिए. कंपनी ने अपने वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कीमत भी ज्यादा नहीं रखी. इस बात ने भी सबसे ज्यादा लोगों को छुआ.
Read aslo : 2017 बदल देगा बात करने का तरीका, आने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स पर रहेगी सबकी नज़र
अभी तक जिन यूज़र्स को 30,000 की कीमत में एक अच्छा फोन मिलना मुश्किल था. लेकिन वनप्लस 3 ने इस स्पेस को भरा और वनप्लस 3टी इससे भी एक कदम ऊपर गया. जिसमें अभी तक का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट दिया गया. इसमें ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बड़ी 3400 एमएएच की बैटरी भी दी गयी.
6. शाओमी रेडमी नोट 3
सुर्खियां बटोरने वालों में आखरी स्मार्टफोन शाओमी का रेडमी नोट 3 रहा. रेडमी नोट 3 के 23 लाख से ज्यादा यूनिट शाओमी ने भारत में बेच लिए हैं. ये किसी भी फोन की कामियाबी साबित करने के लिए काफी है. ये आंकड़े कंपनी ने सितम्बर महीने में सामने रखे थे. बिक्री के सभी आंकड़े टूटने की वजह ये भी थी कि इसमें कंपनी ने बजट कीमत पर इतना कुछ दे दिया कि इसका बिकना लाज़मी था.