Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Notebook Air 4G, पढ़िए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने लॉन्च किया Mi Notebook Air 4G, पढ़िए कीमत और स्पेसिफिकेशन

शुक्रवार को शाओमी की ओर से मी नोटबुक एयर लैपटॉप का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है. विंडोज 10 होम पर चलने वाले इस लैपटॉप का नाम मी नोटबुक एयर 4जी रखा गया है. यह लैपटॉप एलटीई कैट. 4 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ काम करता है.

Advertisement
  • December 24, 2016 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शुक्रवार को शाओमी की ओर से मी नोटबुक एयर लैपटॉप का नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है. विंडोज 10 होम पर चलने वाले इस लैपटॉप का नाम मी नोटबुक एयर 4जी रखा गया है. यह लैपटॉप एलटीई कैट. 4 4जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ काम करता है.
 
 
इसके दो वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च किये हैं. इसमें मी नोटबुक एयर 4जी के 12.5 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 4,699 चीनी युआन यानि कि करीब 46,500 रुपये और 13.3 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 चीनी युआन यानि कि करीब 69,500 रुपये होगी.
 
 
इससे पहले मी नोटबुक एयर के पुराने वेरिएंट को जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था. उसकी कीमत 4,999 चीनी युआन थी. वहीं 12.5 इंच वाले की की कीमत 3,499 चीनी युआन थी. मी नोटबुक एयर 4जी इसका अपग्रेडेड वर्ज़न है.
 
ये है स्पेसिफिकेशन 
 
शाओमी के इस नए लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें  फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन वाली स्क्रीन और इंटल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम मिलेगी. इसमें एसएसडी 128 जीबी है जिसे दूसरे एसएसडी स्लॉट के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इसमें एकेजी डुअल स्पीकर और डॉल्बी डिजिटल सराउंड साउंड भी मिल जाता है.
 
 
शाओमी ने इसमें 11.5 घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा किया है. इसके अलावा 13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर में छठे जेनरेशन वाला इंटल कोर आई7 प्रोसेसर मिलता है. कंपनी का ऐसा दावा है कि इससे पुराने की तुलना में परफॉर्मेंस 10 गुना ज्यादा बेहतर होगी. यह एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 960एमएक्स ग्राफिक्स कार्ड, 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा. 

Tags

Advertisement