Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फिटनेस फीचर के साथ Asus ने लॉन्च की ZenWatch 3, पढ़िए बाकी के फीचर्स और कीमत

फिटनेस फीचर के साथ Asus ने लॉन्च की ZenWatch 3, पढ़िए बाकी के फीचर्स और कीमत

शुक्रवार को आसुस ने जेनवॉच 3 नाम से अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी. ये स्मार्टवॉच आप फ्लिपकार्ट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 17,599 की है और ज्यादा से ज्यादा 18,999 रूपये तक जाती है.

Advertisement
  • December 24, 2016 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शुक्रवार को आसुस ने जेनवॉच 3 नाम से अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी. ये स्मार्टवॉच आप फ्लिपकार्ट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. इसकी शुरूआती कीमत 17,599 की है और ज्यादा से ज्यादा 18,999 रूपये तक जाती है.
 
 
आसुस ने ये स्मार्टवॉच तीन मॉडल्स में पेश की है. WI503Q-1LDBR0015 मोडल में आपको गनमैटल केस और ब्राउन लैदर स्ट्राप देखने को मिलेगा. इसकी कीमत 17,599 है और येर जनवरी से बाजार में मिलने लगेगा. इसका रोज गोल्ड कलर वेरिएंट इंडिया में लॉन्च नहीं किया जाएगा.
 
 
आसुस की ये वाच एंड्राइड वियर पर काम करती है और इसमें आपको 1.39 इंच की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी. इसमें जेनफिट एक्टिविटी ट्रैकिंग ऐप का स्पोर्ट भी आपको मिलेगा. ये स्मार्टवॉच आइफोन और एंड्राइड डिवाइज़ दोनों के साथ काम करेगी. ये स्मार्टवॉच क़्वालकोम स्नैपड्रैगन वियर 2100 एसओसी को स्पोर्ट करती हैं. जिसमें आपको 512 एमबी की रैम और 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज देखने को मिलती है. 
 
 
इस स्मार्टवॉच की खासियत ये है कि इसमें हाइपर चार्ज का स्पोर्ट भी आपको मिल जाता है. जिसकी मदद से आप 15 मिनट में 60 % बैटरी चार्ज कर पाएंगे. इस तरह ये स्मार्टवॉच की बैटरी खत्म हो जाने की सबसे बड़ी मुसीबत से भी निजात दिलाया देगी. 
 
स्मार्टवॉच में मिलने वाले फिटनेस फीचर के बारे में आसुस का कहना है कि इसके नतीजे 95 फीसदी तक सही है. जेनफिट एक्टिविटी ट्रैकिंग एप्प पुशअप्स और रनिंग जैसी ऐक्टिविटी भी ट्रैक कर सकता है. 

Tags

Advertisement