Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Xiaomi ने लॉन्च किये नए और दमदार पिस्टन इयरफोन, कीमत सिर्फ 300 रूपये

Xiaomi ने लॉन्च किये नए और दमदार पिस्टन इयरफोन, कीमत सिर्फ 300 रूपये

शाओमी अपने कमाल की साउंड क्वालिटी वाले इयरफोन और ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए भी जाना जाता है और अब शाओमी ने बेहद कम कीमत में नए पिस्टन इन इअर फोन लॉन्च किये हैं.

Advertisement
  • December 24, 2016 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शाओमी अपने कमाल की साउंड क्वालिटी वाले  इयरफोन  और ब्लूटूथ स्पीकर्स के लिए भी जाना जाता है और अब शाओमी ने बेहद कम कीमत में नए पिस्टन इन इअर फोन लॉन्च किये हैं. 
 
 
ये इयरफोन फिलहाल चीन में लॉन्च किये गए हैं. जिसकी कीमत मात्र 29 चीनी युआन यानि कि करीब 300 रूपये रखी गयी है. इन नए इयरफोन की खासियत यह है कि यह मेटल बॉडी में मिलेंगे. शाओमी का अपने इन इयरफोन  के बारे में कहना है कि इनकी बिल्ड और साउंड क्वालिटी कमला की है और इन्हें कानों में लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर भी यूजर कोई तकलीफ महसूस नहीं करेगा.
 
 
इसके अलावा इसमें थर्ड जनरेशन डैम्पिंग सिस्टम दिया गया है. यह इयरफोन माइक्रोफोन के साथ आता है जिसकी मदद से आप कॉल्स को रिसीव कर सकेंगे. हालांकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दावा किया है कि ये इयरफोन एंड्राइड डिवाइस के साथ ही चलेंगे और आईफोन या आईपैड में इनका इस्तेमाल बिना माइक्रोफोन के ही हो सकेगा.
 
 
ये लेटेस्ट इयरफोन ब्लू, ब्लैक, पिंक, सिल्वर और पर्पल कलर में मिलेंगे. इयरफोन के साथ दो अलग अलग साइज़ के इयर बड्स भी मिलेंगे ताकि सभी के कानो के आकार के अनुसार इनका इस्तेमाल किया जा सके. अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं आई है कि ये इयरफोन  भारत में बेचे जायेंगे या नहीं. 
 

Tags

Advertisement