नई दिल्ली : स्मार्टवॉच की दुनिया में अब गूगल भी कदम रखने वाला है. अफवाहों के बाद अब गूगल ने आधिकारिक बयान देकर स्मार्टवॉच लॉन्च करने की बात की पुष्टि कर दी है. गूगल का कहना है कि वो अगले साल तक अपनी स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगा.
एंड्रॉइड वेअर के लिए गूगल के प्रॉडक्ट मैनेजर जेफ चैंग के मुताबिक गूगल अगले साल दो स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है. यह स्मार्टवॉच एंड्रॉइड वेअर 2.0 पर काम करेंगी. इनमें पिक्सल की या गूगल की ब्रैंडिंग नहीं होगी. इन वॉच पर OEM घड़ी निर्माता कंपनी का ही नाम लिखा होगा.
महिला और पुरुष दोनों पहन सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक मोटोरोला, एलडी और सैमसंग में से एक कंपनी इन वॉच को बना सकती है. इन वॉच की खास बात यह होगी की इनको महिलाओं और पुरुषों दोनों के हिसाब से तैयार किया जाएगा.
इन वॉच के फीचर की बात करें तो इनमें कुछ ऐसे ऐप्स भी होंगे जिनका इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी. साथ ही इनमें पिक्सल स्मार्टफोन्स की तरह एंड्रॉइड पे और गूगल वॉइस असिस्टेंट हो सकते हैं.