नई दिल्ली : गुरुवार को गूगल और रेलटेल ने ऐलान किया था कि अब से देशभर के 100 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त इंटरनेट सर्विस मिलेगी. गुरुवार को ऊागमंदलम (ऊटी) रेलवे स्टेशन पर भी इस सेवा की शुरुआत कर दी गयी.
इससे पहले जनवरी में गूगल ने मुबंई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सर्विस लॉन्च की थी. गूगल का लक्ष्य 400 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनटे सर्विस उपलब्ध कराना है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए इस साल 100 स्टेशनों पर मुफ्त सेवा को शुरू किया जाना जरुरी था, जो कि गुरुवार को पूरा हो गया..
अब इस प्रोजेक्ट के दूसरे फेज़ की शुरुआत होगी. इसमें 300 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई उपलब्ध कराया जाएगा. इस बीच गूगल की ओर से गूगल स्टेशन के लॉन्च करने की घोषणा भी की गयी है. इसके जरिये गूगल के पार्टनर सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त वाईफाई हॉट स्पॉट मिलेंगे.
इस बारे में गूगल का कहना है कि ‘अभी इन 100 स्टेशनों से गुजरने वाले लोगों के पास एचडी वीडियो की स्ट्रीमिंग, अपने डेस्टिनेशन को जानने या कोई नई किताब व गेम डाउनलोड करने के लिए तेज इंटरनेट स्पीड का एक्सेस है. हर महीने 50 लाख लोग गूगल रेलटेल वाईफाई से जुड़ रहे हैं.’