नई दिल्ली : ज़ोर से प्रेशर बना हो और आस-पास कोई टॉयलेट नज़र नहीं आए तो जान निकल जाती है. खासकर तब, जब आप किसी अनजाने जगह पर होते हैं या यात्रा कर रहे होते हैं. आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने शौचालय खोजने वाली ऐप को लॉन्च कर दिया है.
शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने शौचालय की लोकेशन बताने वाला गूगल ऐप के लॉन्चिग के मौके पर कहा कि अभी तक 504 शहर खुले में शौच से मुक्त हैं, जबकि मार्च 2017 तक 739 शहरों को खुले में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने बताया कि गुजरात, सिक्किम और आंध्रप्रदेश खुले में शौच मुक्त घोषित किए जा चुके हैं, वहीं केरल मार्च 2018 तक खुले में शौच मुक्त हो जाएगा. इस ऐप के जरिए दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, भोपाल और इंदौर में पास के साफ शौचालय की पता मिल सकता है.
ऐप को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ऑपरेट किया जा सकेगा. साथ ही मोबाइल ऐप के अलावा शौचालय का पता कंप्यूटर से भी लगाया जा सकता है. कंप्यूटर पर ‘toilet’ ‘lavatory’ या ‘स्वच्छ’ व ‘सुलभ’ टाइप करना होगा. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आस-पास के साफ टॉयलेटों की लोकेशन आ जाएगी.
फिलहाल एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैप में 2 लाख टॉयलेट का पता इकट्ठा हो पाया है. इसलिए फिलहाल कुछ ही शहरों के शौचालय का पता बता सकेगा. सरकार की योजना इस सेवा को धीरे-धीरे पूरे देश में लॉन्च करने की है.