नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद से पेटीएम वॉलेट ऐप लोगों के बहुत काम आया है और दिन दूनी रात चौगुनी रफ़्तार से पेटीएम के ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है.
लेकिन इस बीच अचानक पेटीएम ऐप स्टोर से गायब हो गया है. इसकी वजह से आईओएस डिवाइस इस ऐप का इस्तेमाल या अपडेट नहीं कर पा रहे हैं. पेटीएम ने इसकी वजह बताते हुए कहा है कि हमने आईफोन और आईपैड के ऐप स्टोर से इसे डीलिस्ट किया है.
ऐसा कई तकनीकी और सुरक्षा के लिहाज से खामियों को देखते हुए किया गया था. इसके बाद पेटीएम की ओर से नया अपडेट भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है. जिसे एप्पल की ओर से मंजूरी मिलना बाकी है. इसके बाद ऐप स्टोर पर पेटीएम फिर से दिखने लगेगा.
बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप अभी भी मौजूद है. ऐप स्टोर का इस्तेमाल एप्पल के डिवाइस करते हैं.