JIO का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं? तो 15000 का लाभ उठाना ना भूलें

रिलायंस के जिओ सिम का इस्तेमाल करते हुए आप फ्री इंटरनेट और कॉल्स का फायदा तो उठा ही रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिओ को इस्तेमाल करते हुए आप 15 हज़ार रूपये तक की ऐप्स का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
JIO का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं? तो 15000 का लाभ उठाना ना भूलें

Admin

  • December 22, 2016 5:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  रिलायंस के जिओ सिम का इस्तेमाल करते हुए आप फ्री  इंटरनेट और कॉल्स का फायदा तो उठा ही रहे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिओ को इस्तेमाल करते हुए आप 15 हज़ार रूपये तक की  ऐप्स का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं.
 
यह ऐप्स सिर्फ जिओ सिम के साथ ही काम कर सकती हैं इसलिए इनको इस्तेमाल करने के लिये आपके पास जिओ का सिम होना जरुरी है. तो आइये जानते हैं इन ऐप्स के बारे में.
 
 
1. JioMoney: ये भी एक मोबाइल वॉलेट ऐप है. जिससे आप डीटूएच रिचार्ज कराने से लेकर इंश्योरेंस और प्रीमियम का भी पेमेंट कर सकते हैं.
2. Jio Xpress News: यह एक न्यूज़ ऐप है. इसमें आप मैग्जीन, फेमस ब्लॉग और जर्नलिस्ट समेत कई लोगों के आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं.
 
 
3. Jio Music: यह ऐप फ्री में गाने डाउनलोड करने के काम आती है. यहां आपको एचडी क्वालिटी में म्यूजिक मिल जाएगा.
4. Jio Chat: यह एक व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर जैसी मैसेजिंग के काम आने वाली ऐप है. इसमें आप वॉइस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं.
5. Jio Security: यह ऐप एक एंटीवायरस ऐप है जो आपके फोन को वायरस से मुक्त रखेगी. 
 
 
रिलायंस की ओर से बताया गया है कि जिओ की इन ऐप्स का सालाना सब्सक्रिप्शन 15000 रूपये है. जो अभी फ्री मिल रहा है.

Tags

Advertisement