Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Mark Zuckerberg ने बना डाला वर्चुअल असिस्टेंट Jarvis, संभालता है घर के सभी काम

Mark Zuckerberg ने बना डाला वर्चुअल असिस्टेंट Jarvis, संभालता है घर के सभी काम

नई दिल्ली: अगर आप कॉमिक सुपर हीरो आयरन मैन से परिचित हैं तो आप जार्विस नाम के वर्चुअल असिस्टेंट के बारे में भी जरूर जानते होंगे. ये सुपर हीरो आयरन मैन का हर आदेश मानने वाला और कहे अनुसार काम करने वाला एक बटलर है. जिसका खुद का कोई आकार नहीं सिर्फ आवाज है.   […]

Advertisement
  • December 22, 2016 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आप कॉमिक सुपर हीरो आयरन मैन से परिचित हैं तो आप जार्विस नाम के वर्चुअल असिस्टेंट के बारे में भी जरूर जानते होंगे. ये सुपर हीरो आयरन मैन का हर आदेश मानने वाला और कहे अनुसार काम करने वाला एक बटलर है. जिसका खुद का कोई आकार नहीं सिर्फ आवाज है.
 
 
इसी से प्रभावित होकर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने भी अपना खुद का वर्चुअल असिस्टेंट बना डाला है और उसे जार्विस नाम दिया है. सॉफ्टवेयर के रूप में एक बटलर जार्विस जुकरबर्ग के घरेलू काम निपटाता है और साथ ही मनोरंजन भी करता है. जार्विस से सम्बंधित एक वीडियो जुकरबर्ग ने फेसबुक पर भी शेयर की है.
 
 
जुकरबर्ग ने इस बारे में बताया है कि वह हर साल खुद को कोई ना कोई चैलेंज देते हैं और उसे पूरा करने का समय भी तय करते हैं. इस बार उन्होंने खुद को इन्वेंशन चैलेंज दिया था. जिसका नतीजा जार्विस के रूप में सभी के सामने है. अपने प्रोजेक्ट के बारे में जुकरबर्ग का कहना है कि यह प्रोजेक्ट उनकी उम्मीदों से ज्यादा मुश्किल था.
 
क्या है जार्विस
 
आप जार्विस और किसी रोबोट के बीच उलझें ना इसलिए बता दें कि यह कोई रोबोट नही है. रोबोट और जार्विस के बीच मुख्य फर्क आकर का है. छोटे से छोटे या बड़े से बड़े रोबोट का एक आकर होता है लेकिन जार्विस एक सॉफ्टवेयर की तरह है जो दिखाई नही देता लेकिन काम सभी करता है.
 
 
आसान शब्दों में यह एक ऐप की तरह है जिसे सिर्फ बोल कर नियंत्रित किया जा सकता है. यह एप घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम से कनेक्ट रहेगा. इसके बाद इसे सिर्फ बोल कर ही काम घर के अधिकतर काम कराये जा सकेंगे. इसके अलावा इसके लिए इन्टरनेट की भी जरुरत नहीं होगी. नीचे दी गयी वीडियो को देख कर आप जार्विस के काम करने के तरीको को समझ सकते हैं.

 

Tags

Advertisement