यह अब साफ है कि अगले साल नोकिया अपना एंड्राइड डिवाइस लॉन्च करेगा लेकिन आज नोकिया की लुक्स को लेकर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. नोकिया की तरफ से ही अपने आने वाले मिड रेंज स्मार्टफोन नोकिया C1 की लुक्स को इंटरनेट पर लीक किया गया है.
ऐसे में अब इंतज़ार है कि कब नोकिया अपने इस कमाल के स्मार्टफोन को लॉन्च कर कीमतों का खुलासा करेगी. तब तक आप और हम इसकी लुक्स का आनंद तो उठा ही सकते है.