नई दिल्ली: आज अगर टीवी का विकल्प कोई है तो वे है यूट्यूब. यूट्यूब पर तरह-तरह की वीडियो के अलावा बकायदा कई एपिसोड्स की सीरीज भी लम्बे समय से चल रही हैं और इनके दर्शक करोड़ों की संख्या में है.
ऐसे में आपको अपनी पसंदीदा एपिसोड या किसी गाने का वीडियो भी डाउनलोड करने का मन जरूर करता होगा. जिसे आप जब चाहें तब बिना इंटरनेट को खर्च किये देख सकें. इसके लिए लोग कई ऐप्स और उलझाने वाले तरीकों का इस्तेमाल भी करते हैं. हम यहां आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसे अपना कर आप 1 मिनट से भी कम समय में कोई वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड कर सकेंगे.
ये है ट्रिक
– इसके लिए आपको पहले यूट्यूब पर ही अपनी उस वीडियो को सर्च करना होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
– वीडियो को सर्च कर लेने के बाद आपको उसके URL में कुछ बदलाव करना होगा. जिसके बाद तुरंत ही वीडियो डाउनलोडिंग शुरू हो जायेगी.
– दरअसल आपको सर्च की गयी वीडियो के यूआरएल में www. के बाद youtube से पहले ss लिखना होगा. उदाहरण के लिए अगर आपकी वीडियो का यूआरएल https://www.youtube.com/watch?v=Wd2 है तो आपको https://www.ssyoutube.com/watch? लिख कर सर्च करना होगा.
– इसके बाद आपके सामने Savefromnet की विंडो ओपन हो जाएगी. इस विंडो में आपको वीडियो डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिलेगा
– यहां से आप एचडी में भी वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे. इस तरह आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर किसी भी वीडियो को एक मिनट से भी कम समय में डाउनलोड कर सकेंगे.
View Comments
बालविर