Advertisement
  • होम
  • टेक
  • नोटबंदी के दौर में Flipkart पर लीजिए ‘फ्री शॉपिंग’ का मजा !

नोटबंदी के दौर में Flipkart पर लीजिए ‘फ्री शॉपिंग’ का मजा !

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर 'बिग शॉपिंग डेज' सेल लेकर आ रहा है. 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट कई प्रोडक्ट में छूट देगा. साथ ही मुफ्त शॉपिंग करने का मौका भी मिलेगा.

Advertisement
  • December 17, 2016 2:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट एक बार फिर ‘बिग शॉपिंग डेज’ सेल लेकर आ रहा है. 18 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में फ्लिपकार्ट कई प्रोडक्ट में छूट देगा. साथ ही मुफ्त शॉपिंग करने का मौका भी मिलेगा.
 
4 दिनों तक चलने वाली इस बिग शॉपिंग डेज सेल में फ्लिपकार्ट पर ग्राहक स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर छूट का फायदा उठा सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस सेल में वनप्लस 3 स्मार्टफोन पर भारी छूट दे सकती है. इस स्मार्टफोन को इसी साल 27999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और फ्लिपकार्ट इसे 20000 से भी कम दाम पर ग्राहकों को बेच सकती है.
 
इन पर भी मिलेगी छूट
वनप्लस 3 स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट आईफोन 6 (16 जीबी), लेनोवो वाइब के5 नोट, मोटो ई3 पावर, लेईको ले2, मैकबुक प्रो, लेनोवो फैब 2, सैमसंग गैलेक्सी ऑन8 और ऑन नेक्स्ट, ऐप्पल वॉच, सैमसंग गियर फिट 2, शाओमी मी 10000 एमएएच पावर बैंक, वू और माइक्रोमैक्स स्मार्ट टीवी के साथ और भी दूसरे प्रोडक्ट पर छूट दे रही है.
 
विन-विन ऑफर!
फ्लिपकार्ट ने इस बार एक विन-विन ऑफर भी पेश किया है. कंपनी के मुताबिक इस ऑफर के तहत ग्राहक को साइट पर मुफ्त शॉपिंग करने का मौका भी मिलेगा. वहीं सबसे ज्यादा खरीदारी करने वाले टॉप 10 ग्राहकों को श्री लंका, यूरोप, अंडमान, मॉरीशस या हिमाचल प्रदेश की एक हॉलीडे ट्रिप जीतने का मौका भी मिल सकता है.
 
 
सूत्रों के मुताबिक छूट के साथ ही फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दे सकता है. इसके साथ ही ग्राहकों को इस सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 10 फीसदी छूट भी मिलेगी.

Tags

Advertisement