Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 2017 बदल देगा बात करने का तरीका, आने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स पर रहेगी सबकी नज़र

2017 बदल देगा बात करने का तरीका, आने वाले इन 5 स्मार्टफोन्स पर रहेगी सबकी नज़र

स्मार्टफोन्स के लिहाज से यह साल बेहद दिलचस्प रहा और आने वाला साल और भी रोमांचक होने वाला है. दरअसल अगले साल कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे जो हमारा और आपका बात करने का तरीका ही बदल देंगे.

Advertisement
  • December 17, 2016 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्मार्टफोन्स के लिहाज से यह साल बेहद दिलचस्प रहा और आने वाला साल और भी रोमांचक होने वाला है. दरअसल अगले साल कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे जो हमारा और आपका बात करने का तरीका ही बदल देंगे.
 
अगले साल से स्मार्टफोन अब इंटेलिजेंट हो जायेंगे. इन स्मार्टफोन्स के फीचर सिर्फ सॉफ्टवेयर के लेवल पर ही नहीं हार्डवेयर के लेवल पर भी बेहद स्मार्टली काम कर पाएंगे. इनमें सैमसंग के बेंडिंग स्क्रीन वाले स्मार्टफोन और नोकिया के नए फीचर्स और एंड्राइड ओएस वाले स्मार्टफोन का नाम भी शामिल है. तो आइये एक नज़र डालते हैं उन स्मार्टफोन्स पर जिनका अगले साल सभी को इंतज़ार रहेगा.
 
1. iPhone 8
 
 
अगले साल एप्पल आईफोन की 10वीं सालगिरह मनाने वाला है. ऐसे में अगले साल लॉन्च होने वाला आईफोन 8 खाफी ख़ास हो सकता है. ऐसी उम्मीद है कि आईफोन 8 में ओलेड डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, मल्टी सेंसर कैमरा और एक मॉडल में बेजेल लैस स्क्रीन भी हो सकती है. एप्पल के इस फोन में हो सकता है कि होम बटन भी हो. इसके अलावा कैमरा में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
ऐसी उम्मीद है कि आईफोन 8 सितम्बर या अक्टूबर तक लॉन्च  सकता है.
 
2. Samsung Galaxy S8
 
 
सैमसंग का गैलेक्सी एस 8 स्मार्टफोन का भी अगले साल सभी को बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. खासकर नोट 7 की असफलता के बाद से सभी को  गैलेक्सी एस 8 से ख़ास उम्मीदें हैं.  गैलेक्सी एस 8 में बेज़ेल लेस स्क्रीन और स्क्रीन में ही समाहित फिंगरप्रिंट स्कैनर होने की उम्मीद है. इसी साल शाओमी के मी मिक्स स्मार्टफोन ने बेज़ेल लेस कांसेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर इन  सम्भावनाओं को बढा दिया है  कि एप्पल और सैमसंग दोनों अपने फ्लैगशिप  स्मार्टफोन्स में बेजेल लेस स्क्रीन दे सकते हैं.
 
इसके अलावा इसमें 4K स्क्रीन और पर्सनल असिस्टेंट के दिए जाने की भी उम्मीद है.
 
3. Microsoft Surface Phone
 
माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस फ़ोन ना सिर्फ लुक्स में कमाल का होगा बल्कि अपने आप में एक पूरे कंप्यूटर का काम करने वाला होगा. यह माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा फ्लैगशिप डिवाइस होने वाला है. इसका डिजाइन इस स्मार्टफोन को बेहद ख़ास बनाएगा. इसमें 21 मेगापिक्सल का दमदार रियर कैमरा और फ्रंट में 18 मेगापिक्सल का कैमरा दिया का सकता है.
 
4. Nokia D1C
 
नोकिया के आने वाले एंड्राइड स्मार्टफोन को लेकर इस साल खूब चर्चा रही. शुरुआत में किसी को यकीन ही नही हुआ कि मोबाइल फोन की दुनिया का बेताज बादशाह एंड्राइड स्मार्टफोन की दुनिया में वापसी कर रहा है लेकिन इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद इसे लेकर चर्चाएं और तेज़ हुईं . अब तो खुद नोकिया ने साफ़ कर दिया है कि वह अगले साल नोकिया का नोकिया डी1सी को लॉन्च करेगी.
 
ऐसी ख़बरें हैं कि  नोकिया के इस फोन में कोई बटन न हो. इसमें होम, पावर और वॉल्यूम जैसा कोई बटन नहीं होगा. इसके अलावा इसमें सैमसंग एज 7 की कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिलेगी. जो कि बिना बटन के फोन को बेहद ही कमाल का लुक देगी.
 
इस फोन का एक और फीचर सेकेंडरी डिस्प्ले का है जो कि फोन में ऊपर की तरफ हेडफोन जैक की बगल में होगा. इस नोटिफिकेशन में आपको  टेक्स्ट नोटिफिकेशन, मीडिया प्लेबैक यूआई और वर्चुअल वॉल्यूम कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे.
 
5. Samsung Galaxy X (Foldable Phone)
 
अगले साल सैमसंग का सैमसंग गैलेक्सी एक्स स्मार्टफोन का भी सभी को इंतज़ार रहेगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी फोल्ड होने वाली स्क्रीन. सैमसंग इस तकनीक पर काफी पहले से काम कर रहा है और हाल ही में इसके प्रोटोटाइप सैमसंग पेश कर चुका है.
 
यह फोन इस कदर फोल्ड हो सकेगा कि आप इसे अपनी कलाई पर भी बांध पाएंगे. इससे पहले भी सैमसंग ने एज 7 और नोट 7 में 3डी कर्व्ड ग्लास दिया था. तब से ही लोगों को पूरी तरह से फोल्ड होने वाली स्क्रीन का इंतज़ार था. अब बस आप इंतज़ार कीजिये ऐसे 5 इंच के स्मार्टफोन का जो खुलने के बाद 10 इंच के टैब के तौर पर भी काम करेगा.

Tags

Advertisement