नई दिल्ली: नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार लेस कैश के इस्तेमाल का नारा बुलंद कर रही है लेकिन देश की सबसे बड़ी ई वालेट कंपनी पेटीएम ने अपने साथ 6.15 लाख रूपये की धोखाधड़ी होने की बात कही है.
दरअसल पेटीएम का दावा है कि 48 ग्राहकों ने उनके साथ 6.15 लाख रुपये की गड़बड़ी की है. सीबीआई ने इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया है. पेटीएम देश की सबसे बड़ी ई वालेट कंपनी है.
पेटीएम के 15 करोड़ से ज्यादा एक्टिव ग्राहक हैं. पेटीएम की ऐप और वेबसाइट के लिए बिना कैश के लेन देन और ई-कॉमर्स और बिल पेमेंट किए जा सकते हैं.
सरकार ने जब से पुराने 1000 और 500 के नोटों को बंद किया है तब से लोगों ने बड़ी संख्या में इसे लेन देन के माध्यम के तौर पर अपनाया है. इतना ही नहीं खुद पेटीएम ने भी इस दौरान ऐसे सरल फीचर पेश किये जिससे ऑनलाइन पैसों का लेन देन बहुत आसान हो गया. इसके बाद से लोगों की शिकायतों से संबंधित खबरों का आना तो आम था.
जिसमें ट्रांजैक्शन के ना होने या असफल हो जाने की बातें सामने आ रही थी लेकिन अब पेटीएम ने खुद अपने साथ धोखाधड़ी की बात कही है. अब देखना होगा कि सीबीआई को जांच में क्या कुछ हाथ लगता है.