नई दिल्ली: फेसबुक की ही तरह अब आप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लाइव वीडियो स्ट्रीम कर पाएंगे. इस फीचर के लिए ट्विटर ने पेरिस्कोप के साथ हाथ मिलाया है. इसके लिए आपको सिर्फ एक ट्वीट भर करना होगा.
इस फीचर का इस्तेमाल आप अपने आईओएस और एंड्राइड दोनों तरह के डिवाइस पर कर पाएंगे. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी ट्विटर ऐप को उपडेट करना होगा. साथ ही पेरिस्कोप ऐप को भी इनस्टॉल करना होगा. इसके बाद ट्विटर पर ट्वीट बटन पर क्लिक कर, यूज़र को कैमरे के जरिए मीडिया कंटेट जोड़ने के लिए तीन नए विकल्प दिखेंगे.
इसके बाद कैमरा बटन को दबाने पर, यूज़र को फोटो, वीडियो और स्टार्ट ए लाइव वीडियो का विकल्प मिलेगा. इसके बाद आप स्टार्ट ए लाइव वीडियो ऑप्शन को चुन सकते हैं. लेकिन अगर आपके फोन में पेरिस्कोप नहीं है तो ट्विटर आपसे पेरिस्कोप डाउनलोड करने के लिए कहेगा. पेरिस्कोप में साइन अप करने के बाद आप वापस ट्विटर में जाकर ‘लाइव वीडियो’ फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसे ही आपकी लाइव वीडियो शुरू होगी वैसे ही आपकी वीडियो को शुरू करने के लिए पेरिस्कोप पर डायरेक्ट कर दिया जाएगा लेकिन ट्विटर पर भी उसी समय लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी जाएगी. वीडियो में डिफॉल्ट ‘live on #Periscope’ लिखा आएगा, और आपकी टाइमलाइन पर सभी यूज़र लाइव वीडियो देख सकेंगे.
फेसबुक ने लाइव वीडियो की शुरुआत सबसे पहले की थी और अब ट्विटर भी इस फीचर को ले आया है. यह फीचर उन सेलिब्रिटीज के लिए फायदेमंद साबित होगा जिन्हें उनके लाखों करोड़ों फैन्स फॉलो करते हैं.