नई दिल्ली: रिलायंस जिओ को टक्कर देंने के लिए सभी टेलिकॉम कंपनियां एक के बाद एक सस्ते अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग पैक लॉन्च कर रही हैं लेकिन एयरसेल इस मुकाबले में कई गुना आगे निकल गयी है.
दरअसल एयरसेल ने मात्र 14 रूपये में अनलिमिटेड वॉईस कॉलिंग पैक लॉन्च कर दिया है. इस पैक को रिचार्ज कराने के बाद आप देश भर में कहीं भी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें कर सकेंगे. इस पैक की वैलिडिटी एक दिन की होगी.
इतना ही नहीं जो लोग महीने भर के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं उनके लिए 249 रुपये का पैक भी लॉन्च किया है. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. 249 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉल्स के साथ अनलिमिटेड 2जी डाटा दिया जाएगा. .
इस बारे में एयरसेल के चीफ मार्केटिंग अधिकारी अनुपम वासुदेव ने बताया कि यह प्लान्स यूजर को ध्यान में रखकर बनाए गए
हैं. यूजर्स को कम कीमत में फ्री कॉलिंग सर्विस दी जा रही हैं.
इससे पहले भी एयरसेल ने एफआरसी 148 ऑफर लॉन्च किया था. इस ऑफर में 149 रूपये में 90 दिनों के लिए फ्री एयरसेल टू एयरसेल फ्री कालिंग मिलनी थी. इसके अलावा हाल ही में एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया भी अपने-अपने