नई दिल्ली : सोशल साइट ट्विटर ने अपना नया फीचर लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर के जरिए ट्विटर पर लाइव वीडियो कर सकते हैं. इससे पहले फेसबुक पर यूजर को ये सुविधा मिल रही थी.
ट्विटर के इस नए फीचर लाइव वीडियो को पेरिस्कोप के साथ इंटिग्रेट किया गया है. इसके जरिए यूजर अब एक ट्वीट कर लाइव स्ट्रीम वीडियो कर सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने स्मार्टफोन में पेरिस्कोप इंस्टॉल करना होगा.
स्टार्ट ए लाइव वीडियो
पेरिस्कोप इंस्टॉल करने के बाद ट्वीट बटन पर क्लिक कर यूजर को कैमरे के जरिए मीडिया कंटेट जोड़ने के लिए तीन नए विकल्प दिखेंगे. यूजर कैमरे का बटन दबाएगा तो उसे फोटो, वीडियो और स्टार्ट ए लाइव वीडियो का विकल्प मिलेगा.
‘live on #Periscope’
जिन यूजर के पास फोन में पेरिस्कोप नहीं है उनको ट्विटर पेरिस्कोप डाउनलोड करने के लिए कहेगा. पेरिस्कोप पर साइन अप करने के बाद इस ‘लाइव वीडियो’ फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक बार लाइव वीडियो पर क्लिक करने के बाद यूजर का लाइव वीडियो शुरू हो जाएगा ट्वीट में डिफॉल्ट ‘live on #Periscope’ लिखा आएगा. जिसके बाद यूजर की टाइमलाइन पर सभी यूजर लाइव वीडियो देख सकते हैं.
बता दें कि फेसबुक पहली सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसने अपने ऐप में लाइव वीडियो फीचर की शुरुआत की थी और अब ट्विटर ने भी यह शुरुआत कर दी है. फिलहाल यह एंड्रॉयड और आईओएस ऐप पर मौजूद है.