Advertisement
  • होम
  • टेक
  • इंटरनेट इतिहास की सबसे बड़ी सेंध, याहू के 1 अरब अकाउंट हैक

इंटरनेट इतिहास की सबसे बड़ी सेंध, याहू के 1 अरब अकाउंट हैक

तकनीकी जगत की कंपनी याहू के करीब 1 अरब अकाउंट हैक किए गए हैं. यह साइबर इतिहास का सबसे बड़ा हैक माना जा रहा है. याहू ने खुद यह बात कबूल करते हुए कहा है कि अगस्त 2013 में करीब 1 अरब अकाउंट हैक हुए थे, जिसके कारण लोगों के डेटा प्रभावित हो सकते हैं.

Advertisement
  • December 15, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तकनीकी जगत की कंपनी याहू के करीब 1 अरब अकाउंट हैक किए गए हैं. यह साइबर इतिहास का सबसे बड़ा हैक माना जा रहा है. याहू ने खुद यह बात कबूल करते हुए कहा है कि अगस्त 2013 में करीब 1 अरब अकाउंट हैक हुए थे, जिसके कारण लोगों के डेटा प्रभावित हो सकते हैं.
 
इससे पहले भी याहू ने कहा था कि सितंबर 2014 में उसके करीब 50 हजार अकाउंट में हैकर्स ने सेंध लगाई थी. याहू के मुताबिक हैकर्स ने यूजर्स के मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड और ई-मेल के पते चुराए थे, लेकिन बैंक और ऑनलाइन पेमेंट से संबंधित कोई डाटा चोरी नहीं हुए थे.
 
याहू को हो चुका है सौदा
बता दें कि हाल ही वेरिजॉन ने याहू को 4.83 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव दिया है जिसके ठंडे बस्ते में जाने का डर है. कुछ जानकारों का कहना है कि इस साइबर हमले के बाद वेरिजॉन याहू के साथ हुई अपनी डील में बदलाव कर सकती है.
 
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर किस देश से याहू के अकाउंट हैक हो रहे हैं. अभी तक हैकर्स का भी कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं याहू ने अपने यूजर्स को पासवर्ड बदलने की सलाह दी है.

Tags

Advertisement