Advertisement
  • होम
  • टेक
  • भारत में लॉन्च हुआ MOTO M, पढ़िए कीमत और सभी फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ MOTO M, पढ़िए कीमत और सभी फीचर्स

लेनोवो ने भारत में आज मोटो एम लॉन्च कर दिया है. इस फोन के कंपनी दो वेरिएंट लॉन्च करेगी. इसका एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा. जिसकी कीमत 15,999 रुपये होगी.

Advertisement
  • December 13, 2016 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: लेनोवो ने भारत में आज मोटो एम लॉन्च कर दिया है. इस फोन के कंपनी दो वेरिएंट लॉन्च करेगी. इसका एक वेरिएंट  3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा. जिसकी कीमत 15,999 रुपये होगी.
 
दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का होगा जिसकी कीमत 17,999 रुपये होगी. गौर करने वाली बात है कि अपना पहला मेटल बॉडी वाला फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है. इसे 14 दिसम्बर रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. 
 
इसी कीमत में लेनोवो ने इस स्मार्टफोन को पहले  नवंबर में चीन में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. 
 
इस फोन की एक और खासियत पीडीएएफ के साथ इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  दिया गया है. इस फोन में आपको  2.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो पी15 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4 जीबी की रैम भी दी गयी है. स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में 3050 एमएएच बैटरी दी गयी है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करेगी.

Tags

Advertisement