Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सीमित समय के लिए Paytm और Freecharge दे रहे है 100% Cashback, ऐसे उठायें लाभ

सीमित समय के लिए Paytm और Freecharge दे रहे है 100% Cashback, ऐसे उठायें लाभ

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से ई पेमेंट करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे और बढ़ाने के लिए पेटीएम और फ्रीचार्ज ने ख़ास ऑफर की घोषणा की है.    इन ऑफर्स के तहत अगर अगर यूजर खरीदारी के लिए डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक दिया […]

Advertisement
  • December 13, 2016 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से ई पेमेंट करने वालों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसे और बढ़ाने के लिए पेटीएम और फ्रीचार्ज ने ख़ास ऑफर की घोषणा की है. 
 
इन ऑफर्स के तहत अगर अगर यूजर खरीदारी के लिए डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 100 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. पेटीएम ने इसे  12/12 कैशफ्री फेस्टिवल का नाम दिया है. इसके अलावा फ्रीचार्ज  टू-डे कैशबैक सेल मना रहा है. इसके तहत ग्राहक फ्रीचार्ज वॉलेट का इस्तेमाल कर दिन में दो ट्रांजेक्शन पर 100 फीसदी का फ्लैट कैशबैक पा सकते हैं.
 
इन ऑफर्स का लाभ आप तभी उठा पाएंगे जब आप पूरी पेमेंट अपने वालेट से करेंगे. इन दोनों ही ऑफर्स के बारे में पूरी जानकारी इस तरह है.
 
पेटीएम फेस्टिवल:
 
पेटीएम की माने तो आप 15 लाख से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर पर अलग-अलग कैटेगरी में खरीदारी कर सकते हैं. इनमें आपको 100 % कैशबैक मिलेगा. इतना ही नहीं आप इसमें मुफ्त मैच और सिनेमा का टिकेट भी जीत सकते हैं. 
 
इस ऑफर के तहत आप नीचे दिए गए मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आसानी से पेमेंट कर कैशबैक जीत सकते हैं.
 
1. बिग बाजार
2. पेंटालून्स
3. स्पेन्सर्स
4. पीटर इंग्लैंड
5. एलन सोली
6. क्रोमा
7. क्लेयर
8. लोटो
9. क्लार्क्स
10. बर्गर किंग
11. पिज्जा हट
12. बरिस्ता
13. चायोज
 
फ्रीचार्ज ऑफर:
 
अगर आप फ्रीचार्ज के वालेट से किसी चीज का भुगतान करते हैं तो आपको 100 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. फ्रीचार्ज का इस्तेमाल  नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म पर पेमेंट कर किया जा सकता है.
 
1. फूडपांडा
2. डोमिनोज
3. स्विगी
4. जोमैटो
5. हल्दीराम
6. मैक्डोनल्ड्स
7. कैफे कॉफी डे
8. बरिस्ता
9. बुकमायशो
10. स्नैपडील
11. क्रॉसवर्ड
12. शॉपर्स स्टॉप
13. पेंटालून्स
14. रेडबस

Tags

Advertisement