नई दिल्ली : शाओमी ने भारत में अपना मी वीआर प्ले हेडसेट लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत शाओमी ने सिर्फ 999 रुपये रखी है. यह नया हेडसेट कंपनी के स्टोर में 21 दिसंबर से उपलब्ध होगा.
कंपनी ने बताया है कि सेल में मी वीआर प्ले हेडसेट सीमित संख्या में ही उपलब्ध कराये जाएंगे. इसे अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था. इस वीआर प्ले हेडसेट की खासियत यह है कि इसमें ‘टू-वे ज़िपर डिज़ाइन’ दिया गया है. इसके बारे में कंपनी का कहना है कि इसके जरिए हेडसेट को स्मार्टफोन से कनेक्ट करना और अलग करना बहुत आसान होगा.
मी का यह प्ले हेडसेट गूगल कार्डबोर्ड सपोर्ट करता है. इसके जरिये आप यूट्यूब वीडियो को 360 डिग्री और मी लाइव वीआर लाइवस्ट्रीम पर देख सकते हैं. इतना ही नहीं यह गूगल कार्डबोर्ड कैमरा ऐप भी सपोर्ट करता है. इसके जरिये आप वीआर फोटो भी क्लिक कर सकते हैं.
इसे बनाने में माइक्रा मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. नया हेडसेट 4.7 इंच से 5.7 इंच तक वाले स्मार्टफोन के साथ काम करेगा. कंपनी का यह भी कहना है कि मी वीआर प्ले हेडसेट को आसानी से मी नोट के अलावा आईफोन 6 आईफोन 6 प्लस से कनेक्ट किया जा सकता है.