Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Whatsapp पर सबसे पहले मिलेंगे सभी अपडेट, करना होगा ये

Whatsapp पर सबसे पहले मिलेंगे सभी अपडेट, करना होगा ये

व्हाट्सऐप द्वारा नए फीचर लॅान्च किये जाने के मौकों पर आपने अक्सर पढ़ा होगा कि वह फीचर व्हाट्सऐप अपने बीटा वर्जन में लॅान्च कर रहा है. ऐसे में आपको उन फीचर्स का लुत्फ उठाने के लिए उनके गूगल के प्ले स्टोर पर आने का इंतजार करना पड़ता है.

Advertisement
  • December 12, 2016 3:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 नई दिल्ली: व्हाट्सऐप द्वारा नए फीचर लॅान्च किये जाने के मौकों पर आपने अक्सर पढ़ा होगा कि वह फीचर व्हाट्सऐप अपने बीटा वर्जन में लॅान्च कर रहा है. ऐसे में आपको उन फीचर्स का लुत्फ उठाने के लिए उनके गूगल के प्ले स्टोर पर आने का इंतजार करना पड़ता है.
 
लेकिन अगर आप बिना किसी इंतज़ार के व्हाट्सऐप के सभी फीचर्स का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन डाउनलोड करना होगा. ऐसा करने से आप उसके टेस्टिंग करने वाले यूजर कि श्रेणी में शामिल हो जायेंगे.
 
क्या होता है बीटा वर्जन ?
 
दरअसल यह किसी भी ऐप की टेस्ट स्टेज है. कोई भी ऐप बनाने वाली कंपनी नए फ़ीचर को सबसे पहले इन वर्ज़न पर पेश करती है. यहां यूज़र द्वारा नये फीचर्स की टेस्टिंग की जाती है. यही वजह है कि बीटा वर्ज़न इस्तेमाल करने वाले यूज़र के पास कोई भी फ़ीचर आम यूज़र से पहले आ जाता है.
 
इस तरह आप भी बनिए टेस्टर
 
1. सबसे पहले प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप के लिए सर्च करें.
 
2. व्हाट्सऐप सर्च करने के बाद व्हाट्सऐप मैसेंजर पर क्लिक करें.
 
3. यहां आपको  ‘यू माइट अल्सो लाइक’ सेक्शन के नीचे ‘बिकम ए बीटा टेस्टर’
का विकल्प मिलेगा.
 
4. इसके बाद आपको आई एम इन पर क्लिक करना होगा.
 
5. इसके बाद आपको सभी फीचर सबसे पहले मिलने लगेंगे.

Tags

Advertisement