Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Samsung के स्मार्टफोन फटने की असली वजह आई सामने !

Samsung के स्मार्टफोन फटने की असली वजह आई सामने !

इस साल जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नोट 7 स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की वजह से काफी चर्चा में रही. दुनिया भर से अपने नोट 7 वापस लेने की घोषणा करने के बाद से ही कंपनी स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की वजहों की जांच कर रही है.

Advertisement
  • December 10, 2016 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इस साल जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने नोट 7 स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की वजह से काफी चर्चा में रही. दुनिया भर से अपने नोट 7 वापस लेने की घोषणा करने के बाद से ही कंपनी स्मार्टफोन के ब्लास्ट होने की वजहों की जांच कर रही है. 
 
इस जांच में एक्सपर्ट्स की एक पूरी टीम लगी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग के  गैलेक्सी नोट 7 में धमाके की मुख्य कारण बैटरी का डिजाइन और हार्डवेयर का प्लेेसमेंट माना जा रहा है. मतलब कि बैटरी का डिजाइन और फोन में उसकी जगह ब्लास्ट होने का कारण बनी.
 
बता दें कि फोन के आकार के हिसाब से कंपनी ने बैटरी के साइज को छोटा किया था. ऐसा फोन के साथ आने वाले स्टायलस पेन को एडजस्ट करने के लिए किया गया था. इसकी वजह से जब बैटरी गर्म होती थी तो फैलने की जगह ना मिलने की स्थिति में ब्लास्ट हो जाती थी. 
 
एक्सपर्ट्स का क्या कहना है
 
इस बारे में जानकार बताते हैं कि गर्म होने पर बैटरी को फैलने के लिए कम से कम 10% तक की जगह चाहिए होती है लेकिन गैलेक्सी नोट 7 के डिजाईन में खामी होने के चलते बैटरी को फैलने की जगह ही नहीं मिली. इसी वजह से कंपनी के फोन ब्लास्ट हुए.

Tags

Advertisement