इतने कम दामों में Panasonic ने लॉन्च किया 3GB रैम वाला Eluga Prim स्मार्टफोन

पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एलुगा प्रिम लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,290 रूपये रखी है.

Advertisement
इतने कम दामों में Panasonic ने लॉन्च किया 3GB रैम वाला Eluga Prim स्मार्टफोन

Admin

  • December 10, 2016 6:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पैनासोनिक ने भारत में अपनी एलुगा सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एलुगा प्रिम लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 10,290 रूपये रखी है.
 
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में बताया है कि यह स्मार्टफोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए देशभर में उपलब्ध होगा. यह फोन 4जी एलटीई के अलावा वॉयस ओवर एलटीई यानि कि वीओएलटीई को भी सपोर्ट करता है. पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन के ड्यूल सिम डिवाइस है.
 
यह फोन दो कलर वेरिएंट में आएगा. इसमें एक गोल्ड कलर वेरिएंट होगा जिसमें व्हाइट डिस्प्ले पैनल होगा जबकि दूसरे वेरिएंट में  ब्लैक डिस्प्ले पैनल के साथ गल मेटल सिल्वर कलर मिलेगा. पैनासोनिक का यह स्मार्टफोन भी पहले लॉन्च हो चुके पैनासोनिक एलुगा टैप की तरह वर्क फ़ीचर के साथ मिलेगा.
 
इसमें ऑफिस और निजी ऐप्स को अलग रखा जा सकता है. इस फीचर से डेटा सिक्योर करने में भी मदद मिलती है. 
 
यह हैं स्पेसिफिकेशन
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें  5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज़ का क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिलता है. स्टोरेज को आप 32 जीबी तक एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकेंगे. 
 
कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको  13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. इसमें आपको 2500एमएएच की बैटरी मिल जाएगी.

Tags

Advertisement