Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Idea ने दी JIO को असली टक्कर, 148 रूपये में देशभर में करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

Idea ने दी JIO को असली टक्कर, 148 रूपये में देशभर में करें अनलिमिटेड वॉयस कॉल

रिलायंस ने जब से अपनी फ्री सर्विस को 31 मार्च तक के लिए मुफ्त किया है तब से वोडाफोन और एयरटेल नए और सस्ते पैक्स की घोषणा कर चुके हैं. अब इस सूची में आइडिया सेल्युलर का भी नाम शामिल हो गया है.

Advertisement
  • December 9, 2016 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: रिलायंस ने जब से अपनी फ्री सर्विस को 31 मार्च तक के लिए मुफ्त किया है तब से वोडाफोन और एयरटेल नए और सस्ते पैक्स की घोषणा कर चुके हैं. अब इस सूची में आइडिया सेल्युलर का भी नाम शामिल हो गया है. 

दरअसल आईडिया ने अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाले दो नए पैक लॉन्च किए हैं. इनमे से एक की कीमत 148 रूपये और एक की 348 रूपये है. इन पैक्स में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा के साथ मुफ्त अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉलिंग का ऑफर दिया जा रहा है. 

यह तो अब हर कोई जानता है कि जिओ ने जबसे अपने फ्री इंटरनेट पैक को आगे बढ़ाया है तब से अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए अपने ग्राहकों को अपने पास रोके रखना मुश्किल हो गया है. जिसकी वजह से एक के बाद एक ऑफर सभी टेलीकॉम कंपनियां ला रही हैं. 

348 रूपये से अपने आइडिया नम्बर को रिचार्ज कराने पर आपको  देशभर में मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल का ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा इसमें  50 एमबी डेटी भी ग्राहकों को  मिलेगा. यह 50 एमबी डेटा बेसिक फोन वालों को मिलेगा जबकि 1 जीबी डेटा 4जी हैंडसेट वालों को दिया जाएगा.

इसके अलावा 148 रूपये के पैक में आईडिया मुफ्त लोकल और आईडिया से आईडिया पर एसटीडी कॉल का ऑफर देगी. इस पैक में भी  50 एमबी डेटा बेसिक फोन वालों को मिलेगा जबकि 1 जीबी डेटा 4जी हैंडसेट वालों को दिया जाएगा. इन दोनों पैक्स की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. इससे पहले एयरटेल और एयरसेल भी मुफ्त वॉयस कॉलिंग वाले डेटा पैक पेश कर चुकी हैं.

Tags

Advertisement