Advertisement
  • होम
  • टेक
  • लेनोवो भारत में लॉन्च करने करेगा ‘सबसे पतला’ ‘टू-इन-वन’ योगा बुक, कीमत होगी…

लेनोवो भारत में लॉन्च करने करेगा ‘सबसे पतला’ ‘टू-इन-वन’ योगा बुक, कीमत होगी…

लेनोवो भारत में अपने टू-इन-वन योगा बुक को लॉन्च करने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसका इवेंट मंगलवार को होगा. इस इवेंट में कंपनी अपना सबसे पतला और टू-इन-वन लैपटॉप पेश करेगी.

Advertisement
  • December 9, 2016 5:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: लेनोवो भारत में अपने टू-इन-वन योगा बुक को लॉन्च करने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है कि इसका इवेंट मंगलवार को होगा. इस इवेंट में कंपनी अपना सबसे पतला और  टू-इन-वन लैपटॉप पेश करेगी.
 
बता दें कि इसी साल लेनोवो ने अपना  टू-इन-वन योगा बुक लॉन्च किया था. इसे एंड्राइड और विंडोज दोनों में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 499 यूरो यानि कि करीब 37,300 रुपये थी. वहीं इसका विंडोज अवतार 599 यूरो यानि कि करीब 44,700 रुपये में उपलब्ध था.
 
हालांकि अभी तक लेनोवो की ओर से यह साफ़ नहीं है कि भारत में दोनों वर्ज़न उपलब्ध होंगे या नहीं.
 
क्या है योगा बुक?
 
लेनोवो का यह डिवाइस एक हाइब्रिड डिवाइस है. यह  हालो कीबोर्ड और रियल-पेन एक्सेसरी के साथ काम करता है. हालो कीबोर्ड एक फुल स्क्रीन स्लेट जैसा कीबोर्ड होता है. इसमें कोई फिज़िकल बटन नहीं होता. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉफ्टवेयर भी मिलता है जो यूजर की टाइपिंग आदतों को समझ कर खुद को और बेहतर बना लेता है..
लेनोवो ने योगाबुक के लॉन्च के समय बताया था कि यह दुनिया का सबसे पतला और हल्का टू-इन-वन लैपटॉप है. इसकी मोटाई 9.6 मिलीमीटर और वज़न 690 ग्राम है. 
 
स्पेसिफिकेशन
 
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है. इसमें क्वाड-कोर इंटेल एटम एक्स5-ज़ेड8550 प्रोसेसर व 4 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम मिलती है. इस डिवाइस में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. 
 
इस डिवाइस में नैनो सिम का स्पोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा इसमें  8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा व 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड  फोकस कैमरा मिलता है. इस डिवाइस में  8500 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है.

Tags

Advertisement