Advertisement
  • होम
  • टेक
  • नए साल में आपके हाथ में होगा Red iPhone !

नए साल में आपके हाथ में होगा Red iPhone !

अब तक आप ब्लैक, जेट ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वेरियंट के आईफोन की यूज कर रहे हैं, लेकिन नए साल में आपके हाथ में रेड वेरियंट का भी आईफोन आ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल साल 2017 में रेड रंग का iPhone 7s उतार लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
  • December 8, 2016 1:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अब तक आप ब्लैक, जेट ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और रोज गोल्ड वेरियंट के आईफोन की यूज कर रहे हैं, लेकिन नए साल में आपके हाथ में रेड वेरियंट का भी आईफोन आ सकता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल साल 2017 में रेड रंग का iPhone 7s उतार लॉन्च कर सकता है.
 
जापानी ऐप्पल ब्लॉग के www.macrumors.com के मुताबिक एप्पल 2017 में रेड वेरियंट में आईफोन iPhone 7 और iPhone 7 Plus successor लॉन्च करेगा. वहीं कुछ दिन पहले एक और खबर आई थी कि आईफोन 7 और 7 प्लस दोनों जेट व्हाइट वेरियंट में आने वाला है. हालांकि एप्पल की ओर से अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
 
आईफोन-7
ऐप्पल आईफोन 7 का डिस्पले 4.70 इंच (750×1334 पिक्सल),  क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, प्राइस 56,649 रुपये, बैटरी 1960 एमएएच, फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्स,
ओएस आईओएस 10, स्टोरेज 32 जीबी
 
आईफोन-7 प्लस
डिस्पले 5.50 इंच (1080×1920 पिक्सल), क्वाड-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल, बैटरी 2900 एमएएच, ओएस आईओएस 10, स्टोरेज 32 जीबी.

Tags

Advertisement