Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Year end सेल में Le eco 1s और Le 2 पर खरीदें मात्र 1999 रूपये में

Year end सेल में Le eco 1s और Le 2 पर खरीदें मात्र 1999 रूपये में

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी लेईको ने बुधवार को ईयर-एंड सेल का ऐलान किया है. इस सेल में कंपनी लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10 फीसदी की छूट दे रही है.

Advertisement
  • December 8, 2016 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी लेईको ने बुधवार को ईयर-एंड सेल का ऐलान किया है. इस सेल में कंपनी लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10 फीसदी की छूट दे रही है.
 
इसके लिए आपको अपने एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा कंपनी के बयान के मुताबक आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं. जिसमें आपको इस फोन पर  8,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
 
इसका मतलब है कि अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर आप लेईको के यह फोन  मात्र 1,999 में भी खरीद सकते हैं. इस सेल का लाभ आप बुधवार और गुरुवार को उठा पाएंगे.
 
यह हैं स्पेसिफिकेशन
 
लेईको ले 2 में आपको 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले  देखने को मिलेगा और यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको 3 जीबी की  रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली का जीपीयू मिलेगा.
 
कैमरे के लिहाज से इसमें डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें आपको  इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी और बैटरी 3000 एमएएच की मिलती है.
 
 
वहीं लेईको ले1 एस में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर काम करता है.  इसमें 1.85 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट मिलता है और साथ में 3 जीबी का रैम भी इस फोन में आपको मिलेगा. इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
 
इस फोन में आपको 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और  फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है. इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

Tags

Advertisement