नई दिल्ली: आपने ठीक पढ़ा है. गूगल ने महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा अपने सर लिया है. दरअसल सिर्फ महिलाओं का ही नहीं हर किसी की सुरक्षा के लिए एक ऐप गूगल ने लॉन्च की है. इस ऐप का नाम है ‘ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स’.
इस ऐप के जरिये आप अपनी लोकेशन अपने के साथ जब चाहें तब शेयर कर सकते हैं. यह गूगल के ही गूगल लैटीट्यूड लोकेशन अवेयर की तरह काम करती है. यहां तक कि अगर आपका आपका फोन ऑफलाइन भी है, तब भी यह आपकी लोकेशन शेयर करेगा.
इस ऐप में आप उन कॉन्टेक्ट्स को जोड़ सकते हैं जिनसे आप मुश्किल में या किसी भी परिस्थिति में अपनी लोकेशन को शेयर करना चाहते हैं. भारत के संदर्भ में यह ऐप लड़कियों के लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. इसमें आपको खुद को सुरक्षित घोषित करने का भी फीचर मिलेगा.
इसके अलावा भी कई काम यह ऐप्लिकेशन करेगी. इस ऐप के जरिये आप अपने काम की जगह या घर तक वर्चुअली साथ चलने के लिए भी अपने दोस्त को बुला सकेंगे. यहां वर्चुअली से मतलब है कि आपका दोस्त या जानकार रास्ते भर आपकी लोकेशन का पता रख सकेगा. अपनी लोकेशन पर पहुंचते ही आप इस शेयरिंग को रोक सकेंगे.
गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में भी लिखा है कि ‘अगर आपको अकेले घर जाने में डर लगे तो आपके लिए हम गूगल ट्रस्टेड कॉन्टेक्ट्स ले आये हैं.’ इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.
IND vs AUS: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…
आम आदमी पार्टी द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को मानदेय देने की घोषणा के बाद शंकराचार्य…
देश के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे…
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…