नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से आम आदमी को बिना कैश के जीने में जिस ऐप ने सबसे ज्यादा मदद की है उसका नाम है पेटीएम और पेटीएम ने भी इस दौरान आम आदमी के लिए चीजे आसान बनाने के लिए कई नए और बेहद काम के फीचर जारी किये हैं.
इस कड़ी में अब एक और फीचर लेकर पेटीएम हाज़िर है. दरअसल अब पेटीएम के इस्तेमाल के लिए आपको इंटरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. अब आप सिर्फ एक फोन कॉल से पेटीएम के जरिये बिल का भुगतान कर सकते हैं. हालांकि पेटीएम अकाउंट बनाने और इसे अपने फोन नंबर से लिंक करने या वॉलेट रीचार्ज करने के लिए एक स्मार्टफोन या कंप्यूटर की जरूरत अभी भी होगी.
फिर भी रोज रोज के भुगतान के लिए आपको अब इंटरनेट रिचार्ज कराने के बारे में नहीं सोचना होगा. इसका मतलब है कि अगर आपका पेटीएम वालेट रिचार्ज है तो आप एक फीचर फोन से भी पेटीएम इस्तेमाल करते हुए भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए आपको टोल फ्री नंबर- 1800 1800 1234 का इस्तेमाल करना होगा.
इस नम्बर पर कॉल कर आपको एक पिन बताया जाएगा . जिसका इस्तेमाल कर आप भुगतान कर पाएंगे. पिन जान लेने के बाद आपको जिसे भी पैसे भेजने हैं उसका फोन नंबर टाइप कीजिए, इसके बाद अमाउंट डालिये और फिर अपना पिन डालकर भुगतान की पुष्टि कर दीजिए. ऐसे में बिना किसी इंटरनेट के आप पेटीएम कर सकेंगे.