नई दिल्ली: लेनोवो आज अपने ज़ूक ब्रांडिंग के तहत नया समार्टफोन लॉन्च करने वाला है. आज इसे चीन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद ही इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन की पुख्ता जानकारी मिलेगी.
हालांकि फोन के बारे में काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं. ऐसी जानकारी है कि इसमें मेटल के किनारे, बेज़ेल रहित डिस्प्ले और घुमावदार स्क्रीन होगी. जैसी की हम सैमसंग के एज स्मार्टफोन में देखते हैं. इसके अलावा फोन का रियर ग्लास से बने होने और डिस्प्ले के नीचे होम बटन दिए जाने की उम्मीद है.
इसके अलावा इसमें नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलने की उम्मीद है. यह फोन करीब-करीब 25 हज़ार रूपये की कीमत में लॉन्च होगा. इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है. कंपनी इसके दो वेरिएंट ला सकती है. एक 32 जीबी और दूसरा 64 जीबी स्टोरेज में होगा. होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा.
कैमरा के लिहाज से इसमें 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगी. इसके अलावा फोन में 3000 एमएएच की बैटरी मिलेगी.