Advertisement
  • होम
  • टेक
  • रिलायंस जियो को बड़ी टक्कर, 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और 300 एमबी डाटा फ्री

रिलायंस जियो को बड़ी टक्कर, 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और 300 एमबी डाटा फ्री

रिलायंस की जियो सेवा लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वाल (कीमत प्रतिद्वंदिता) शुरू हो गई है. बीएसएनल अब अपने उपभोक्ताओं के लिए 149 रुपए में महीने भर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सेवा शुरू करने जा रहा है.

Advertisement
  • December 6, 2016 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  रिलायंस की जियो सेवा लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वाल (कीमत प्रतिद्वंदिता) शुरू हो गई है. बीएसएनल अब अपने उपभोक्ताओं के लिए 149 रुपए में महीने भर अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सेवा शुरू करने जा रहा है.

माना जा रहा है कि यह टैरिफ प्लान 1 जनवरी से शुरू हो जाएगा. जिसके दम सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल रिलायंस जियो टक्कर देगी.

मुंबई में अभी जियो अभी 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉल, 300एमबी डाटा, 100 लोकल कॉल इतने ही एसएमएस की सेवाएं देता है. हालांकि अभी जियो ने 31 मार्च तक अपनी सभी सेवाएं फ्री कर रखीं हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि 149 रुपए में फ्री कॉल सेवा के अलावा 300 एमबी डाटा फ्री दिया जाएगा.

इस तरह की सेवाएं दूसरी कंपनियों ने भी शुरू किया है लेकिन उनके प्लान काफी महंगे हैं. अभी सिर्फ रिलायंस और बीएसएनएल ही हैं जो मात्र 149 रुपए में इस तरह की सेवा देने जा रहे हैं.

अपने खराब नेटवर्क के लिए बदनाम बीएसएनएल अब काफी सुधार कर रहा है. 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉल और 300 एमबी तक डाटा देने के प्लान के पीछे का प्लान न सिर्फ अपने कस्टमर को बनाए रखना है बल्कि इनकी संख्या में इजाफा भी करना है.

इसके पहले सितंबर में बीएसएनएल  ने 249 और 1,099 रुपए में 3 जी डाटा प्लान शुरू किया था जिसमें किसी भी तरह का भी कैप नहीं था. आपको बता दें कि हमेशा घाटे में रहने वाली इस सरकारी कंपनी को 2014-145 में 3,855 करोड़ का लाभ हुआ था. 

 

Tags

Advertisement