गोवा : गोवा में युवाओं के लिए इंटरनेट एकदम फ्री हो गया है. बीजेपी ने अपना चुनावी पूरा करते हुए यह तोहफा दिया है. यह योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत लॉन्च हुई है. यह स्कीम सोमवार को ही लॉन्च की गई है.
इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को फ्री सिम कार्ड मिलेगा, जिसके साथ मुफ्त टॉकटाइम के साथ-साथ 3 जीबी मुफ्त डेटा भी मिलेगा. इसके लिए गोवा सरकार ने वोडाफोन से समझौता किया है.
इस योजना का लाभ 16 से 30 साल तक के युवाओं को ही मिलेगा, जिसमें फ्री सिम कार्ड, हर महीने 100 मिनट का टॉकटाइम और 3जीबी डेटा दिया जाएगा. इसका फायदा राज्य के करीब 1.25 लाख युवाओं को मिलेगा.
बता दें कि मोदी सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद हो रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से भी बात कर चुके हैं. वहीं इससे पहले गूगल ने देश के कई स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सेवा दे रही है.