नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से ही सरकार कैश की कमी को पुरा करने के लिए ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ावा दे रही है. अब केंद्र सरकार ने ऑनलाइन भुगतान करने पर इनाम का ऐलान भी किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक कैशलेश ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने और गांवो तक भी इसे पहुंचाने के लिए सरकार ने एक स्कीम लॉन्च की है. स्किम के तहत केंद्र सरकार ने जिलाधिकारियों और पंचायतों से सीधे संपर्क किया है. इस स्कीम में हर दो डिजिटल ट्रांजेक्शन करने पर जिला प्रशासन के खाते में 10 रुपये डाल दिए जाएंगे.
सुत्रों के मुताबिक नीति आयोग देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए हर जिले को 5 लाख रुपये की मदद मुहैया करवाएगा. जिसके तहत 50 कैशलेस पंचायतों को डिजिटल पेमेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जाएगा. इसके अलावा 10 जिलों को डिजिटल चैंपियन अवॉर्ड अच्छा काम करने पर दिया जाएगा.