Advertisement
  • होम
  • टेक
  • LG का V 20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मोबाइल में हैं 2 स्क्रीन और तीन कैमरे

LG का V 20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मोबाइल में हैं 2 स्क्रीन और तीन कैमरे

आज भारत में एल जी का स्मार्टफोन वी 20 लॉन्च होना है. यह फोन शाम 6 बजे तक दिल्ली में ही आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस ईवेंट में ही फोन की कीमतों का खुलासा होगा.

Advertisement
  • December 5, 2016 6:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: आज भारत में एल जी का स्मार्टफोन वी 20 लॉन्च होना है. यह फोन शाम 6 बजे तक दिल्ली में ही आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. इस ईवेंट में ही  फोन की कीमतों का खुलासा होगा.
 
सितम्बर में एलजी का यह स्मार्टफोन सेन फ्रांसिसको में लॉन्च किया गया था. यह स्मार्टफोन  एएल6013 मेटल का बना है. इस मेटल को आमतौर पर एयरक्राफ्ट, सेलबोट और माउंटेन बाइक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी का दावा है कि इस मेटल के कारण  4 मीटर की ऊंचाई से भी फोन को गिराने पर उसे कुछ नहीं होगा.
 
इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ड्यूल कैमरा दिया है, फोन के रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 135 डिग्री वाइड लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा. इसमें ऑटो शॉट फ़ीचर भी आपको मिलेगा. इस फीचर के जरिये आपका फोन यूज़र की मुस्कुराहट को डिटेक्ट करके अपने आप सेल्फी ख़ीच लेगा.
 
इस फोन में आपको एंड्रॉयड 7.0 नूगा मिलेगा. एलजी वी20 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और यह स्मार्टफोन आपको टाइटन, सिल्वर और पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा. जहां तक प्रोसेसर की बात है इसमें आपको क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम8996 स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर मिलेगा. स्टोरेज के मामले में 32 जीबी और 64 जीबी के दो वेरिएंट में से आप चुनाव कर पाएंगे. साथ ही इसमें  3200 एमएएच की बैटरी दी गयी है. 

Tags

Advertisement