Advertisement
  • होम
  • टेक
  • JIO के Happy New Year ऑफर में मिलने वाले 1GB डेटा में है आपका फायदा ही फायदा

JIO के Happy New Year ऑफर में मिलने वाले 1GB डेटा में है आपका फायदा ही फायदा

आज से जिओ का हैप्पी न्यू ऑफर शुरू हो रहा है. यानि कि आज से जिओ सिम लेने वालों को वेलकम ऑफर की जगह हैप्पी न्यू ऑफर मिलेगा.

Advertisement
  • December 4, 2016 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: आज से जिओ का हैप्पी न्यू  ऑफर शुरू हो रहा है. यानि कि आज से जिओ सिम लेने वालों को वेलकम ऑफर की जगह हैप्पी न्यू  ऑफर मिलेगा.

इन दोनों ही ऑफर्स में जो एक सबसे बड़ा फर्क है वह यह कि हैप्पी न्यू ऑफर के तहत यूज़र्स को रोज का 4 जीबी की जगह 1 जीबी डेटा मिलेगा. इससे पहले जब प्रीव्यू ऑफर को बंद कर सभी के लिए वेलकम ऑफर की शुरुआत की गयी थी तब भी रोजाना मिलने वाले अनलिमिडेड डेटा को 4 जीबी तक सीमित कर दिया गया है.
 
ऐसे में जिओ यूज़र्स इस बात से जहां एक तरफ खुश है कि उन्हें जिओ की मुफ्त सर्विस 31 मार्च तक मिलेगी वहीं इसे लेकर दुखी भी हैं कि जिओ ने रोजाना मिलने वाली डेटा की लिमिट को कम कर दिया हैं. हालांकि जानकारों की माने तो इसमें कुछ भी दुखी होने जैसा नहीं है क्योंकि इससे आपको अपनी सर्विस में जल्द फायदा होता दिखने लगेगा.
 
 
दरअसल जिओ ने अभी तक के अपने सफर में पाया था कि 80 % जिओ यूजर दिन का 1 जीबी डेटा भी इस्तेमाल नहीं कर पाते वहीं बाकि के 20 फीसदी यूज़र्स का डेटा यूसेज असमान्य था. ऐसे में सभी को बराबर की सर्विस देने के मकसद से जिओ 1 जीबी मुफ्त डेटा 31 मार्च तक देगा. इससे स्लो इंटरनेट स्पीड और कॉल ड्राप की समस्या सुलझ जायेगी.
 
बता दें कि जो लोग 3 दिसम्बर के पहले से जिओ के वेलकम ऑफर पर हैं उन्हें 31 दिसम्बर  तक रोज का 4 जीबी डेटा मिलता रहेगा. ऐसे में जिओ की सर्विस में बड़ा सुधार 1 जनवरी से ही देखने को मिलेगा.

 

Tags

Advertisement