Advertisement
  • होम
  • टेक
  • खुशखबरी: इस बैंक में पैसा जमा कराने पर मिलेगा रकम के बराबर फ्री टॉक-टाइम

खुशखबरी: इस बैंक में पैसा जमा कराने पर मिलेगा रकम के बराबर फ्री टॉक-टाइम

नोटबंदी के कारण परेशान लोगों को टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक बड़ी राहत देने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि जो भी नया कस्टमर एअरटेल पैमेंट बैंक में बचत खाता खुलवाएगा, उस ग्राहक को जमा की गई रकम के बराबर एअरटेल मोबाइल नंबर पर फ्री टॉक टाइम दिया जाएगा.

Advertisement
  • December 3, 2016 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के कारण परेशान लोगों को टेलिकॉम कंपनी एयरटेल एक बड़ी राहत देने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि जो भी नया कस्टमर एअरटेल पैमेंट बैंक में बचत खाता खुलवाएगा, उस ग्राहक को जमा की गई रकम के बराबर एअरटेल मोबाइल नंबर पर फ्री टॉक टाइम दिया जाएगा. कंपनी का इस घोषणा के पीछे मकसद ग्राहकों को खाता खोलने के लिए आकर्षित करना है. 
 
जितनी जमा रकम, उतना फ्री टॉक-टाइम
कंपनी के अनुसार ग्राहक जितने रुपये अपने खाते में जमा करेंगे, उतना ही फ्री टॉकटाइम उन्हें दिया जाएगा. इसमें आप 1 लाख रुपए तक जमा करके इतने ही मिनट का टॉकटाइम पा सकते हैं. बैंकिंग हिस्ट्री में यह एयरटेल की बड़ी पहल है. कंपनी ने कहा है कि इससे डिजिटल पेमेंट ईकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही कैश की किल्लत से भी राहत मिलेगी. 
 
एयटेल मोबाइल ग्राहक को ही मिलेगा लाभ
एयरटेल पेमेंट बैंक की इस पहल पर कंपनी ने साफ कर दिया है कि इस ऑफर का लाभ कोई भी ग्राहक तभी ले सकते है, जबकि वो एअरटेल कंपनी की मोबाइल नंबर यूज करता हो. यह ऑफर उसी डिपॉजिट पर है जो रकम कस्टमर पहली बार जमा करेगा. इस स्कीम के तहत आप देश भर में कहीं भी बात कर सकते हैं.
 
बता दें कि 23 नवंबर को एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरुआत की गई थी, जिसके साथ यह देश का पहला पेमेंट बैंक बन गया था. साथ ही बता दें कि देश में केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी. उसके बाद से ही लोग पैसों की कमी से परेशान हैं औऱ बैंकों तथा एटीएम के बाहर लाइन में दिन भर लगे रहते हैं.
 
 
 
  
 
 
 
 
  

Tags

Advertisement