Advertisement
  • होम
  • टेक
  • मुश्किल में ‘Freedom 251’ स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी, कोर्ट ने भेजा समन

मुश्किल में ‘Freedom 251’ स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी, कोर्ट ने भेजा समन

दिल्ली की एक अदालत ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिकों को दो करोड़ रुपये के चैक बाउंस होने के मामले में समन भेजा है. रिंगिंग बेल्स वही कंपनी है जिसने कुछ समय पहले 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने का दावा किया था.

Advertisement
  • December 3, 2016 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिकों को दो करोड़ रुपये के चैक बाउंस होने के मामले में समन भेजा है. रिंगिंग बेल्स वही कंपनी है जिसने कुछ समय पहले 251 रुपये में स्मार्टफोन बेचने का दावा किया था.
 
‘फ्रीडम 251′ नाम के स्मार्टफोने बनाने वालों ने इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन करार दिया था. लेकिन अब कोर्ट ने एक निजी कंपनी मेसर्स आर्यन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड की शिकायत पर मेसर्स रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिलेट के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल, निदेशक अनमोल गोयल और सुमित गोयल, सीईओ धारणा गोयल और अध्यक्ष अशोक चड्डा को समन भेजा है.
 
नोटिस के बाद भी भुगतान नहीं
अदालत का कहना है कि चेक बाउंस होने के बाद कंपनी को लीगल नोटिस भी भेजा गया था लेकिन उन्होंने चेक की रकम का भुगतान नहीं किया. जिसके बाद उनको समन भेजा गया है. चेक बाउंस होने के बाद पैसे न देना निगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत दंडनीय अपराध है. मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी.

Tags

Advertisement