Advertisement
  • होम
  • टेक
  • 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

नए साल की शुरूआत तो रही है लेकिन यह साल WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर भी लेकर आ रहा है, क्योंकि साल 2016 के अंत तक करीब 10 लाख स्मार्टफोन में वॉट्सअप काम करना बंद कर देगा.

Advertisement
  • December 2, 2016 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नए साल की शुरूआत तो रही है लेकिन यह साल WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर भी लेकर आ रहा है, क्योंकि साल 2016 के अंत तक करीब 10 लाख स्मार्टफोन में वॉट्सअप काम करना बंद कर देगा.
 
WhatsApp के एक अधिकारी ने बताया कि वॉट्सअप के फीचर में कंपनी नए फीचर अपडेट करने वाली है जो कि पुराने कुछ स्मार्टफोन में सपोर्ट नहीं करेंगे. इन स्मार्टफोन में 31 दिसंबर के बाद WhatsApp नहीं करेगा सपोर्ट.
 
iPhone यूजर्स
आईफोन 3GS- यह 2009 में लॉन्च हुआ था जो कि सेकेंड जेनरेशन था. इसके साथ ही iOS6 ऑपरेटिंग वाले फोन पर भी काम करना बंद कर देगा. इसका मतलब यह हुआ कि आईफोन 4, 4एस और 5 में WhatsApp  सपोर्ट नहीं करेगा. इसके लिए आपको iOS10 अपटेड करना होगा.  WhatsApp फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड और फोर्थ जेनरेशन वाले उन आईफोन और टैबलेट में भी काम नहीं करेगा जिन्हें अपडेट नहीं किया गया है.
 
 
एंड्रॉयड (Android) यूजर्स
एंड्रॉयड के उन सभी स्मार्टफोन और टैब पर वॉट्सअप काम नहीं करेगा जिनमें एंड्रॉयड का वर्जन 2.1 या 2.2 है. इस वर्जन वाले एंड्रॉयड फोन मई 2010 और नवंबर 2011 के बारे लॉन्च हुए थे.
 
विंडोज (Windows) फोन यूजर्स
विंडो 7 वाले सभी स्मार्टफोन में वॉट्सअप काम नहीं करेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने अक्टूबर 2010 में इसे लॉन्च किया था और 2014 में बंद भी कर दिया था.
 
ब्लैकबेरी (BlackBerry) और नोकिया (Nokia) यूजर्स
ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया S40 और नोकिया Symbian S60 और इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम में वॉट्सअप अपनी सेवा बंद करने वाला है.

Tags

Advertisement