नई दिल्ली : अब तक आपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर और वेबसाइट को ही हैक होते हुए सुना होगा, लेकिन अब हैकर्स की नजर आपके हेडफोन पर भी है.
रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी हेडफोन को हैक करके माइक्रोफोन में बदला जा सकता है. हैकर्स आपके हेडफोन को हैक करके आपकी बातों को आसानी से सुन सकते हैं.
इसके सबसे बड़ी परेशानी ये है कि आपका हेडफोन फोन या कंप्यूटर से कनेक्ट हो या न हो, हैकर्स आपकी बातों को आसानी से सुन और रिकॉर्ड कर सकते हैं.
इजराइली रिसर्चरों ने इसके टेस्ट के लिए सबसे पहले कंप्यूटर के ऑडियो कोडेक चिपसेट को हैक किया. ऑडियो चिप हैक होने के साथ ही इनपुट और आउटपुट स्विच कर दिया जाता है जिसके बाद हेडफोन इनपुट डिवाइस की तरह काम करने लगता है.