Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ONE PLUS 3 T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसके आगे सभी मोबाइल फेल

ONE PLUS 3 T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसके आगे सभी मोबाइल फेल

नई दिल्ली.   स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वन प्लस ने भारत में फ्लैगशिप मोबाइल फोन OnePlus 3T भारत में लॉन्च कर दिया है. बेहतरीन खूबियों वाले इस फोन को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.    क्या हैं स्मार्टफोन की खास बातें 1- इस स्मार्टफोन के 2 वर्जन लॉन्च किए गए हैं.  […]

Advertisement
  • December 2, 2016 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.   स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वन प्लस ने भारत में फ्लैगशिप मोबाइल फोन OnePlus 3T भारत में लॉन्च कर दिया है. बेहतरीन खूबियों वाले इस फोन को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 
 
क्या हैं स्मार्टफोन की खास बातें
1- इस स्मार्टफोन के 2 वर्जन लॉन्च किए गए हैं. 
2- 64 जीबी वाले मोबाइल की कीमत 29,999 रुपए है जबकि 128 जीबी वाले मोबाइल की कीमत 34,999 रुपए है. 
3- 64 जीबी वाला मोबाइल गनमेटल और हल्के गोल्ड रंगो में उपलब्ध होगा.
4- 128 जीबी वाला मोबाइल सिर्फ गनमेटल कलर में ही उपलब्ध होगा.
5- यह मोबालाइ 14 दिसंबर की रात से Amazon वेबसाइट में बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
6- इससे पहले लॉन्च हुए OnePlus 3 मोबाइल की तुलना में OnePlus 3T को अपग्रेड किया गया है.
7- इसकी चिपसेट पहले से काफी तेज है. कैमरा भी काफी अच्छा है. बैटरी ज्यादा शक्तिशाली है. हालांकि डिजाइन पहले वाले ही फोन की तरह रखी गई है.
8- इस मोबाइल में 2 सिम काम करेंगे. यह मोबाइल का प्रोसेसर, OxygenOS v3.5.3,  एंड्राएड 6.0 Marshmallow का है. 
9- इसका डिस्प्ले 5.5 इंच का है जो 1080×1920 pixels का है.
10- इस मोबाइल की रैम 6GB की होगी.
11- OnePlus 3T  में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है. जिसमें सोनी का IMX298  सेंसर और एलईडी फ्लैश लगाया गया है. इस कैमरे से 4 वीडियो बनाए जा सकते हैं. 
12- सामने वाला कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है.

Tags

Advertisement