Advertisement
  • होम
  • टेक
  • यमुना एक्सप्रेसवे पर अब FreeCharge से कर सकेंगे टोल का भुगतान

यमुना एक्सप्रेसवे पर अब FreeCharge से कर सकेंगे टोल का भुगतान

कैश की कमी से निजात दिलाने के लिए ई-भुगतान का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस ई-भुगतान के जरिए टोल शुल्क का भी डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा.

Advertisement
  • November 29, 2016 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दिल्ली: कैश की कमी से निजात दिलाने के लिए ई-भुगतान का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इस ई-भुगतान के जरिए टोल शुल्क का भी डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा. इस संबंध में यमुना एक्सप्रेसवे टोल पर मोबाइल से ई-भुगतान सेवा देने वाली कंपनी फ्रीचार्ज ने गठबंधन का ऐलान किया है.
 
दिल्ली से आगरा को जोड़ने वाले इस एक्सप्रेसवे पर अब फ्रीचार्ज के ऐप से टोल का भुगतान किया जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक इस मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले 165 किमी लंबे, 6-लेन वाले एक्सप्रेसवे के चार टोल बूथों पर डिजिटल भुगतान कर सकेंगे. फ्रीचार्ज के जरिए 10 सेकेंड में भुगतान हो जाएगा.
 
बता दें कि इस एक्सप्रेसवे पर वाहन चालक महज दो घंटों में आगरा और दिल्ली की दूरी तय कर सकता है. अब ई-भुगतान होने के कारण टोल भुगतान को भी तेजी से कर पाएगा. 

Tags

Advertisement