Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Instagram पर अब बिन बताये नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, खुल जायेगी पोल

Instagram पर अब बिन बताये नहीं ले पाएंगे स्क्रीनशॉट, खुल जायेगी पोल

इंस्टाग्राम ने हाल ही में डिसअपियर होने वाले मैसेज का फीचर पेश किया था. इस फीचर के जरिये आप एक तय समय के लिए मैसेज छोड़ सकते थे. जिसके बाद वह मैसेज खुद ब खुद डिलीट हो जाता था.

Advertisement
  • November 29, 2016 5:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंस्टाग्राम ने हाल ही में डिसअपियर होने वाले मैसेज  का फीचर पेश किया था. इस फीचर के जरिये आप एक तय समय के लिए मैसेज छोड़ सकते थे. जिसके बाद वह मैसेज खुद ब खुद डिलीट हो जाता था.
 
लोगों ने इस फीचर का तोड़ स्क्रीनशॉट के रूप में निकाल लिया था. यानी कि लोग डिसअपियर होने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव कर रहे थे. ऐसे में इंस्टाग्राम ने एक और फीचर लॉन्च कर इस समस्या को दूर कर दिया है.
 
अब अगर कोई आपके  डिसअपियर होने वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो आपको नोटिफिकेशन के तौर पर इसकी जानकारी मिल जायेगी. बता दें कि डायरेक्ट मैसेज में मौजूद यह मैसेज, फ़ोटोज़ और वीडियोज़ आपके फ्रेंड द्वारा उन्हें देखे जाने के कुछ देर बाद अपने आप डिसअपियर हो जाते हैं.
 
इस से पहले यह फीचर सिर्फ स्नैपचैट में मौजूद था. ऐसे में अब अगर कोई भी आपके उस मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करेगा तो इसकी जानकारी आपको मिल जायेगी.

Tags

Advertisement