Advertisement
  • होम
  • टेक
  • यह है JIO के 27 हज़ार के बिल की चौंका देने वाली सच्चाई

यह है JIO के 27 हज़ार के बिल की चौंका देने वाली सच्चाई

इसी साल सितम्बर में लॉन्च हुई रिलायंस की जिओ सर्विस शुरुआत से ही अपनी फ्री इंटरनेट और कालिंग की सुविधा की वजह से चर्चा में रही है. हालांकि इस बीच इसे लेकर कई अफवाहें भी उड़ती रहीं जो इसकी चर्चा का अन्य कारण बनी.

Advertisement
  • November 27, 2016 2:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इसी साल सितम्बर में लॉन्च हुई रिलायंस की जिओ सर्विस शुरुआत से ही अपनी फ्री इंटरनेट और कालिंग की सुविधा की वजह से चर्चा में रही है. हालांकि इस बीच इसे लेकर कई अफवाहें भी उड़ती रहीं जो इसकी चर्चा का अन्य कारण बनी.
 
इस तरह की अफवाहों में से एक थी जिओ द्वारा यूज़र्स को बिल भेजे जाना. शुरुआत में इस से जुड़े स्क्रीन शॉट्स सामने आये और अब पूरा का पूरा बिल ही इसके सबूत के तौर पर पेश कर दिया गया है.  दरअसल फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर रिलायंस जियो से जुड़ा एक फर्जी बिल वायरल हो रहा है. 
 
बताया जा रहा है कि यह बिल कोलकाता के कस्टमर अयुनूद्दीन मोंडल को भेजा गया है जिसकी भुगतान राशि 27,718 रुपये की है. इतना ही नहीं इसमें यह भी लिखा है कि तय तारिख तक भुगतान ना किये जाने पर पैनेल्टी के तौर पर 1,100 रुपये एक्सट्रा लगेंगे.
 
हालांकि बता दें कि यह बिल भी एक झूठ है. इस बिल के बारे में रिलायंस जिओ के प्रवक्ता का कहना है कि ‘यह एक फर्जी बिल है. हम बता दें कि जब 31 दिसम्बर तक रिलायंस की सभी सर्विस फ्री हैं तो किसी भी तरह के बिल को भेजे जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.’
 
बता दें कि रिलायंस की ओर से ऐसी ख़बरें भी हैं कि सर्विस को सुधारने के मकसद से फ्री सर्विस को मार्च 2017 तक बढ़ाया जा सकता है. 
 

Tags

Advertisement