Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Paytm: क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अब नहीं होगा भुगतान, वापस लिया पीओएस फीचर

Paytm: क्रेडिट या डेबिट कार्ड से अब नहीं होगा भुगतान, वापस लिया पीओएस फीचर

नई दिल्ली: कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए पेटीएम ने बीते दिनों अपने ऐप पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल सिस्टम को लॉन्च किया था. अब पेटीएम ने इस फीचर को एक दिन बाद ही फिलहाल के लिए टालने का ऐलान किया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पेटीएम अब इस फीचर को दुकानदारों […]

Advertisement
  • November 25, 2016 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए पेटीएम ने बीते दिनों अपने ऐप पीओएस यानी प्वाइंट ऑफ सेल सिस्टम को लॉन्च किया था. अब पेटीएम ने इस फीचर को एक दिन बाद ही फिलहाल के लिए टालने का ऐलान किया है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पेटीएम अब इस फीचर को दुकानदारों को उपलब्ध नहीं कराएगा. इसकी मदद से दुकानदार ग्राहक से पेटीएम ऐप के जरिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भी भुगतान ले सकते थे.
 
ग्राहक की सुरक्षा के लिए उठाया कदम
पेटीएम के मुताबिक इस फीचर को सुरक्षा कारणों की वजह से वापस लिया जा रहा है. ग्राहक के डेटा और निजी जानकारियों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है. इस प्रक्रिया को और भी सुरक्षित बनाने के लिए कई विशेषज्ञों से भी चर्चा की. ठोस बदलाव करने के बाद ही इसे दुकानदारों के लिए पेश किया जाएगा. पेटीएम का कहना है कि वह इस फीचर को अपडेट करने के बाद फिर से लॉन्च करेगी.
 
दरअसल एक दिन पहले लॉन्च किए इस फीचर की मदद से छोटे व्यापारी क्रेडिट या डेबिड कार्ड से पेमेंट ले सकते थे. इसके लिए स्वाइप मशीन की जरूरत नहीं होती और सीधे स्मार्टफोन से ही भुगतान हो जाएगा.
 
ऐसे करता काम
किसी ग्राहक के पास पेटीएम अकाउंट ना होने के हालात में दुकानदार खुद के फोन में अमाउंट भरेगा. इसके बाद ग्राहक को अपने कार्ड का ब्यौरा इसमें डालना होगा. ब्यौरा डालने के बाद ग्राहक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे ऐप में दर्ज करना होगा और भुगतान से जुड़ा काम पुरा हो जाएगा. 

Tags

Advertisement